UP Board 10th,12th Compartment Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board) ने 10वीं और 12वीं क्लास के लिए आयोजित हुईं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए. छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक साइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त 2022 को किया गया था.


इतने फीसदी विद्यार्थियों को मिली सफलता
यूपी बोर्ड (UP Board) द्वारा आयोजित 10वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा में 15850 छात्र-छात्राएं पास हुए है. इस एग्जाम के लिए 17745 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था. उधर, 12वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 16581 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 14916 छात्र-छात्राएं परीक्षा में पास हुए हैं. 10वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा में पास प्रतिशत 99.98 है जबकि 12वीं क्लास का पास प्रतिशत 94.64 है.


दो पालियों में हुई थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 08:00 से 11:15 बजे तक हुई थी, जोकि 10वीं क्लास के लिए आयोजित की गई थी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 से शाम 05:15 बजे तक आयोजित हुई थी, जिसमें 12वीं क्लास के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था.


इस तरह चेक करें नतीजे



  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद छात्र होम पेज पर दिए गए 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2022/ 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर छात्र मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.

  • स्टेप 4: अब चतर का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • स्टेप 5: रिजल्ट को छात्र डाउनलोड करें.

  • स्टेप 5: अंत में छात्र रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें.


​​MSME Rohtak Recruitment 2022: एमएसएमई रोहतक में निकली कई पद पर वैकेंसी, यहां जानें आवेदन का तरीका


​​UGC NET 2022 फेज 2 की एग्जाम सिटी स्लिप आज होगी जारी, इस दिन आएगा एडमिट कार्ड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI