UP बोर्ड जल्द जारी करेगा कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट, इन स्टेप्स की मदद से कर पाएंगे चेक
UP Board Compartment Result 2023: यूपी बोर्ड जल्द ही 10वीं व 12वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम जारी कर देगा. जिसे एग्जाम में शामिल छात्र-छात्राएं अधिकारिक वेबसाइट पर देख पाएंगे.
UP Board Compartment Result 2023 Soon: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से बेहद जल्द ही क्लास 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. नतीजे जारी हो जाने के बाद छात्र-छात्राएं उन्हें अधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर पाएंगे. परीक्षा के नतीजे देखने के लिए छात्रों को रोल नम्बर दर्ज करना होगा. इसके अलावा छात्र यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी नतीजे चेक कर सकेंगे.
यूपीएमएसपी (UPMSP) ने जुलाई में 96 केंद्रों पर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट सुधार/कम्पार्टमेंट परीक्षा आयोजित की थी. इन परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराने वाले 93.86 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. हाई स्कूल सुधार/कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 18,400 उम्मीदवारों में से 1,624 उम्मीदवारों ने परीक्षा नहीं दी. इसी तरह, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 26,269 उम्मीदवारों में से 1,120 अनुपस्थित रहे.
UP Board Compartment Result 2023 Soon: जल्द आएगा रिजल्ट
विभन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है. इसलिए सभी छात्र और उनके अभिभावक बोर्ड क आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. परिणाम घोषित होने के बाद छात्र अपने संबंधित स्कूलों से अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे स्कोरकार्ड पर उल्लिखित सभी विवरणों को दोबारा चेक जरूर कर लें. ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
UP Board Compartment Result 2023 Soon: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परिणाम 2023 ऐसे चेक करें
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर क्लास 10 या क्लास 12 कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम लिंक को खोलें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार आवश्यक विवरण दर्ज करें और लॉगिन करें.
- स्टेप 4: फिर छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 5: अब विद्यार्थी रिजल्ट की कॉपी को डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट पेज का प्रिंटआउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- AIIMS में निकली वैकेंसी, 56 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI