UP Board Exams Result 2020: माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित कक्षा -10 और कक्षा -12 की परीक्षाओं की कॉपियों के जांच का कार्य 04 मई से शुरू कर दिया जायेगा. इस बात की जानकारी सूबे के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा द्वारा एक कार्यक्रम में प्रदान की गयी है. उनके अनुसार लॉकडाउन ख़त्म होते ही बोर्ड कापियों की जांच का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. जिससे यह आशा प्रबल हो गयी है कि बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम मई महीने के अंतिम सप्ताह तक घोषित हो सकता है. और अगर यूपी बोर्ड मई माह में परीक्षा परिणाम घोषित करने सफल हो जाता है, तो बिहार के पश्चात् बोर्ड रिजल्ट जारी करने वाला दूसरा राज्य उत्तर प्रदेश ही होगा.


आगामी शुरू हो रहे नये शैक्षिक सत्र में पाठ्यक्रम को कम करने के बारे में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी आगामी सत्र के लिए पाठ्यक्रम को छोटा करना उचित नहीं है, क्योंकि इससे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों के समक्ष दूसरी समस्या खड़ी हो जायेगी. परन्तु अगर कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण परिस्थितियां और अधिक विपरीत हो जाती हैं तो उस परिस्थिति में पाठ्यक्रम को छोटा करने पर विचार किया जा सकता है.


दरअसल मंगलवार को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ विडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा देश के विभिन्न प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों / प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे. इसी क्रम में जब केन्द्रीय मंत्री द्वारा लॉक डाउन के कारण पाठ्यक्रम को छोटा करने का सुझाव दिया गया तो उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा द्वारा यह कहा गया कि चूंकि माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश एनसीईआरटी के ही पाठ्यक्रम को लागू किया हुआ है. इसलिए यदि एनसीईआरटी अपने पाठ्यक्रम में 20% की कमी करता है तो हम भी उस पर विचार करेंगे.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI