UP Board Result 2022 Live: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जल्द, साइट काम न करने पर ये तरीका आएगा काम, यहां चेक करने लाइव अपडेट्स
UP Board Result 2022 Live: उत्तर प्रदेश बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा. जिसे छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर पाएंगे.
यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास के सामाजिक विज्ञान विषय व 12वीं क्लास के गणित और हिंदी के पेपर में छात्र-छात्राओं को बोनस अंक दिए जाएंगे.
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 से जुड़ी एक बड़ी अपडेट के अनुसार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 15 जून के बाद घोषित किया जाएगा. लेकिन अभी कोई भी तारीख तय नहीं की गई है.
जो छात्र-छात्राएं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अपना एडमिट कार्ड संभाल कर रखें. रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड में दी गई डिटेल्स को भरना होगा.
इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा के लिए 27,81,654 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था. वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 24,11,035 विद्यार्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया था.
यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र उसे upmsp.edu.in, upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in और एबीपी लाइव पर चेक कर सकेंगे.
बैकग्राउंड

UP Board Result 2022 Live: यूपी बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षा के नतीजे जल्द ही घोषित किए जाने की उम्मीद है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जल्द ही ऑनलाइन जारी कर देगा। इस वर्ष 47 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जो कि परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक साइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर अपलोड किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के नतीजे एक साथ घोषित कर दिए जाएंगे. यूपी बोर्ड की परीक्षा में सफल होने के लिए छात्र-छात्राओं को 100 में से 33 नंबर प्राप्त करने होंगे. तभी वह पास हो सकेंगे. छात्र अपने नाम, रोल नंबर और स्कूल कोड का उपयोग करके यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे चेक कर सकेंगे. यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे 15 जून तक आ जाने की उम्मीद जताई जा रही है, हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
एसएमएस द्वारा देख सकेंगे रिजल्ट
रिजल्ट जारी होने के बाद साइट के स्लो होने की संभावना रहती है. ऐसे में जो छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा में शामिल हुए थे, वह एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक कर पाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को UP10 या 12 और अपना रोल नंबर लिखकर इसे 56263 पर भेजना होगा.
ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक साइट upresults.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना रोल नंबर सबमिट करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- छात्र रिजल्ट को चेक कर लें और डाउनलोड करें.
- अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
TSRTC Jobs 2022: तेलंगाना के सड़क परिवहन विभाग में निकली कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -