UP Board Results 2022 Live: 15 जून के बाद आएगा यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, छात्र संभाल कर रखें एडमिट कार्ड
UP Board Result: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे 15 जून के बाद घोषित करेगा. नतीजे जारी होने के बाद छात्र इसे आधिकारिक साइट पर चेक कर सकेंगे.
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 51 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था.
उत्तर प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 24,11,035 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.
कोविड-19 की वजह से बीते वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा को रद्द करना पड़ा था.
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस वर्ष 30 फीसदी कम सिलेबस के साथ आयोजित की गई थी.
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्र-छात्राओं को कम से कम 33 नंबर प्राप्त करने होंगे.
जो छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा में शामिल हुए थे, वह एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक कर पाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को UP10 या 12 और अपना रोल नंबर लिखकर इसे 56263 पर भेजना होगा.
सूत्रों के अनुसार यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने को लेकर अधिकारियों की बैठक कल हो सकती है.
यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे upresults.nic.in, upmspresults.nic.in, results.upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे.
यूपी बोर्ड के 10वीं, 12वीं कक्षा के रिजल्ट का करीब 47 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को इंतजार है.
- सबसे पहले आधिकारिक साइट upresults.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना रोल नंबर सबमिट करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- छात्र रिजल्ट को चेक कर लें और डाउनलोड करें.
- अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
बैकग्राउंड
UP Board Result 2022 Live Updates: जल्द ही यूपी बोर्ड की परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो जाएगा. इस साल बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा में करीब 47 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड परीक्षा के नतीजे अगले कुछ दिनों में सामने आ जाएंगे. जिसे छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक साइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 15 जून के बाद घोषित किया जाएगा. लेकिन अभी कोई भी तारीख तय नहीं की गई है. यूपी बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया है. अब बोर्ड जल्द ही रिजल्ट घोषित कर देगा. वहीं, जो छात्र-छात्राएं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अपना एडमिट कार्ड संभाल कर रखें. रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड में दी गई डिटेल्स को भरना होगा. यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास के सामाजिक विज्ञान विषय व 12वीं क्लास के गणित और हिंदी के पेपर में छात्र-छात्राओं को बोनस अंक दिए जाएंगे.
UP Board Results 2022: ऑफलाइन हुई थी परीक्षा
बोर्ड परीक्षा मार्च और अप्रैल माह में ऑफलाइन मोड में आयोजित हुई थी. बोर्ड परीक्षा में कोविड-19 से बचाव के सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया था. साथ परीक्षा की शुचिता का ख्याल भी रखा गया था. परीक्षा के समय नकल रोकने के लिए केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. इसके अलावा इन केंद्रों को जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से भी जोड़ा गया था. परीक्षा को पूरी तरह नकलविहीन बनाने के लिए जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे, और फ्लाइंग स्क्वायड का गठन भी किया गया था.
DRDO RAC Recruitment 2022: डीआरडीओ में निकली वैज्ञानिक के पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -