UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: रिजल्ट हुआ घोषित, 10वीं में रिया जैन-12वीं में अनुराग मलिक ने मारी बाजी
UP Board 10th & 12th Result 2020 (यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020) at upresults.nic.in, upmsp.edu.in: यूपी बोर्ड 10वीं -12वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट के बारे में काफी उतावले हैं. वे हर पल की खबर जानना चाहते हैं. स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए यहां पर यूपी बोर्ड के रिजल्ट की हर खबर दी जा रही है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट UP बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ up10.abplive.com और up12.abplive.com पर चेक कर पायेंगे.
LIVE
Background
UP Board 10th & 12th Result 2020 Live Updates: उत्तर प्रदेश बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स का लंबा इंतजार खत्म हो गया. नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. कुल 83.31 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की, जबकि 12 वीं का पास प्रतिशत 74.63 प्रतिशत रहा. 10वीं में रिया जैन ने 96.67 % और 12वीं में अनुराग मलिक ने 97 % अंक किए हासिल किए.
दसवीं के बाकी टॉपर
लखपेरा के अभिमन्यु वर्मा ने 95.53% के साथ दसवीं में दूसरा स्थान हासिल किया. जबकि तीसरी रैंक योगेश प्रताप सिंह ने 95.33% के साथ पायी.
बारहवीं के अन्य टॉपर
इस साल बारहवीं में दूसरी रैंक प्रांजल सिंह ने और तीसरी रैंक उत्कर्ष शुक्ला ने हासिल की है.
दसवीं में लड़कियां आगे
इस साल दसवीं में लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है.
इस साल 12वीं का पास प्रतिशत सुधरा
इस साल कक्षा 12 में, 74.64 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. यह पिछले साल की तुलना में अधिक है जब 70.2 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी.
इंटर में भी लड़कियां आगे
इस साल कक्षा 12 में 68.88 प्रतिशत लड़कों ने और 74.63 प्रतिशत लड़कियों ने सफलता हासिल की है. इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 74.63 फीसदी छात्र सफल हुए हैं.
पिछले साल से रहा बेहतर रिजल्ट
इस साल यानीं 2020 में यूपी बोर्ड के 10वीं कक्षा में 83.31 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में 74.63 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. जबकि पिछले साल 70.2 प्रतिशत स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं में और 80.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं की यूपी बोर्ड की परीक्षा में पास हुए थे.
इस साल के दसवीं के आंकड़ें
इस साल कुल 27,72,656 स्टूडेंट्स ने दसवीं का एग्जाम दिया. इनमें से कुल 23,09,802 स्टूडेंट्स पास हुए. दसवीं का कुल पास प्रतिशत रहा 83.31%. जो पिछले वर्षों से बेहतर है. हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 12,81,842 लड़कियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 11,18,914 पास हुयीं और पास प्रतिशत गया 87.29 %. इसी तरह इस
रिजल्ट प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा करीब साढ़े बारह बजे बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया. कक्षा 10वीं -12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक साईट के अलावा ABP News की साईट पर भी चेक कर सकते हैं..
इसके साथ ही ABP News यूपी बोर्ड रिजल्ट से संबंधित लाइव अपडेट भी चला रही है. यहां पर यूपी बोर्ड के 10वीं -12वीं के रिजल्ट का हर पल की खबर दी जा रही है. स्टूडेंट्स जो यूपी बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी ख़बरों की जानकारी चाहते हैं वे यहां पर चेक करते रहें.
आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा 18 फरवरी से लेकर 06 मार्च तक कराई गयी थी. इस परीक्षा में 10वीं, 12वीं कक्षा के लिए 56 लाख 11 हजार 072 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था. जिसमें हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3022607 और इंटरमीडिएट के लिए 2584511 रजिस्ट्रर्ड थे.
पिछले साल (2019) में 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए कुल स्टूडेंट्स में से 72.83 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुई थी. लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में बेहतर था. इस परीक्षा में शामिल हुई कुल लड़कियों में 78.44 % लडकियां पास हुई थी. जबकि कुल 67.36 फीसदी छात्र पास हुए थे.
UP Board 10th Result और 12th Result कुछ ही देर में होंगे घोषित, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट ABP न्यूज़ के साथ-साथ upresults.nic.in, upmsp.edu.in से भी चेक कर सकते हैं