UP Board Result 2020: गाजियाबाद में कपड़े धोने वाले शख्स की बेटी मंतशा ने 10वीं में किया टॉप
मंतशा खूब पढ़कर साइंटिस्ट बनना चाहती हैं. मंतशा के पिता शाहिद अली कपड़े धोने का काम करते हैं और उसी से पूरे परिवार का गुजर-बसर चलता है.
गाजियाबाद: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज आ गए हैं. गाजियाबाद में मंतशा ने 600 में से 559 नंबर लाकर जिला में टॉप किया है. प्रतिशत की बात करें तो उसके 93.17 प्रतिशत हैं. मंतशा महर्षि दयानंद कॉलेज गोविंदपुरम की छात्रा हैं. तीन भाई-बहनों में मंतशा का एक बड़ा और एक छोटा भाई है.
मंतशा खूब पढ़कर साइंटिस्ट बनना चाहती हैं. मंतशा के पिता शाहिद अली कपड़े धोने का काम करते हैं और उसी से पूरे परिवार का गुजर-बसर चलता है. मंतशा से जब एबीपी न्यूज़ ने पूछा कि उनके पिता की आमदनी कम है और क्या कभी उन्होंने पढ़ाई रोकने के लिए कहा तो मंतशा की आवाज रुंध गई. उन्होंने कहा कि उसके पिता ने हमेशा उसे पढ़ाई के लिए बढ़ावा दिया और किसी चीज की कमी नहीं होने दी.
मंतशा के मुताबिक उसके दो भाई हैं और उसके पिता ने कभी भी बेटे और बेटी में भेदभाव नहीं किया. मंतशा का बड़ा भाई साहिल भी 12वीं का छात्र है. मंतशा के मुताबिक वो रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती हैं. मैथमेटिक्स उसका फेवरेट सब्जेक्ट है. मंतशा के मुताबिक वो पढ़ाई का प्रेशर कभी नहीं लेती और पढ़ाई को मजे लेकर पढ़ती हैं.
मंतशा का बड़ा भाई साहिल उसे पढ़ाता है. ऐसे परिवार से आकर इस मुकाम पर पहुंचना अपने आप में बड़ी बात है. मंतशा चाहती हैं कि पढ़ाई को लेकर कभी बच्चे प्रेशर में न आएं और वह आराम से पढ़ाई करते रहे. मंतशा अब मैथ्स स्ट्रीम लेंगी. मंतशा का सपना साइंटिस्ट बनना है. हालांकि उनका कहना है कि अगर वह किसी वजह से साइंटिस्ट ना बन पाईं तो फिर वह इंजीनियर बनेंगी. अब मंतशा चाहती हैं कि वो 12वीं के बोर्ड में अभी से भी अच्छे नंबर लाएं. मंतशा के घर में खुशी का माहौल है और जिले में टॉप करने की वजह से सभी बेहद खुश हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI