UP Board 10th &12th Result 2020 Update: इस वर्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम का करीब 55 लाख छात्र- छात्राओं का इंतजार है. हालांकि इस समय पूरे देश में लॉकडाउन लागू है फिर भी यूपी के ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के कापियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है. सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो जाने के बाद 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया जायेगा.


इस वर्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीयता को बरक़रार रखने के लिए राज्य में सख्ती और पारदर्शिता के साथ बोर्ड परीक्षाएं अपने नियत समय पर सुचारू रूप से संपन्न हो गई. इस बार करीब 4 लाख परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं छोड़ दिया था. परीक्षा खत्म होने तक 400 से अधिक नकलची पकड़े गए तथा करीब 233 के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई.


आपको बतादें कि यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन कार्य कोरोना वायरस के महामारी के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था परन्तु 5 मई से कापियों का मूल्यांकन पुनः शुरू कर दिया गया है. मूल्यांकन कार्य की गति को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि मई के अंत तक परीक्षा परीणाम घोषित कर दिए जाएँ.


यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा से संबंधित मुख्य तथ्य   




  1. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हुई थी. प्रथम दो दिनों में करीब 2 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं छोड़ दी.

  2. यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए करीब 56 लाख स्टूडेंट्स पंजीकृत हुए हैं. जिसमें हाईस्कूल के लिए करीब 30 लाख और इंटरमीडिएट के लिए करीब 25 लाख स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं.

  3. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च को और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 6 मार्च, 2020 को समाप्त होनी थी. परन्तु कतिपय कारणों से बोर्ड परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया था.

  4. उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड की परीक्षाएं निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के लिए कई नई व्यवस्था और सख्त नियम लागू किए.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI