UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 15 जून तक यूपी बोर्ड 10 वीं, 12 वीं के परिणाम 2022 की घोषणा की जा सकती है. यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामों से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 वीं और 12 वीं के परिणाम 9 जून, 2022 को घोषित किया जाएगा. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, आराधना शुक्ला ने कहा कि विभाग द्वारा आधिकारिक तौर पर तारीख घोषित नहीं की गई है.  


यूपी बोर्ड के परिणाम 15 जून के आसपास आने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. इस वर्ष यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 की परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था और उनमें से 47,75,749 परीक्षा में शामिल हुए थे. बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन मार्च-अप्रैल में किया गया था. जबकि पिछले साल कोरोना की वजह से परीक्षा को रद्द करना पड़ा था. छात्रों को यूपी बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक सब्जेक्ट में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर हासिल करने की जरूरत होती है.


इस प्रकार चेक कर सकेंगे रिजल्ट



  • चरण 1: छात्र-छात्राएं बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट upresults.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब वह वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: इसके बाद अपना रोल नंबर सबमिट करें.

  • चरण 4: फिर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • चरण 5: छात्र रिजल्ट को चेक कर लें और डाउनलोड करें.

  • चरण 6: अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल लें.


​Maharashtra HSC Results 2022: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, छात्राओं ने मारी बाजी, यहां देखें डिविजन अनुसार पासिंग परसेंटेज


​UP Board Result Live: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द आने की संभावना, यहां चेक करें लाइव अपडेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI