​UP Board Result Live: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द आने की संभावना, यहां चेक करें लाइव अपडेट

​​UPMSP UP Board Results Live: यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे 15 जून तक आ सकते हैं. हालांकि अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

ABP Live Last Updated: 08 Jun 2022 02:32 PM
​क्या कहते हैं आंकड़े

अगर हम वर्ष 2021 की बात करें तो इस वर्ष 12वीं क्लास का पास प्रतिशत 97.88 रहा. जबकि वर्ष 2020 में पास प्रतिशत 74.63 था. वहीं, साल 2019 में उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 का पास प्रतिशत 70.02 था. जबकि वर्ष 2018 में पास प्रतिशत 72.43% थी और साल 2017 में 12वीं क्लास के पास प्रतिशत की बात करें तो यह 82.5 प्रतिशत था. ये आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स से लिए गए हैं, इसलिए एबीपी न्यूज (ABP News) इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है.

​मार्च-अप्रैल में हुई थी परीक्षा

इस बार यूपी बोर्ड​ की 10वीं ​और ​12वीं की परीक्षा मार्च से अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी.

​इन साइट्स पर आएगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा.

​12वीं की परीक्षा में इतने विद्यार्थी हुए थे शामिल

उत्तर प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 24,11,035 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.

​10वीं की परीक्षा में इतने विद्यार्थी हुए थे शामिल

यूपी बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में करीब 27,81,654 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.

​इतने केंद्रों पर हुई थी परीक्षा ​

जानकारी के मुताबिक इस वर्ष ​कुल 8373 परीक्षा केन्द्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा का आयोजन हुआ था. 

2021 में नहीं हो सकी थी परीक्षा ​

​कोविड-19 की वजह से साल 2021 में परीक्षा ​आयोजित ​नहीं ​हो ​सकी थी. जबकि ​वर्ष 2020 में ​यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 56 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें हाईस्कूल ​की परीक्षा में 30,22,607 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट ​की परीक्षा में 25,84,511 परीक्षार्थी ​सम्मिलित ​थे.

​इतने फीसदी अंक जरूरी

यूपी बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए विद्यार्थी को प्रत्येक सब्जेक्ट में 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे.

बैकग्राउंड

UP Board Result 2022 Live Updates: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्द खत्म हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं (UP Board Exam 2022) के नतीजे इस माह में मध्य यानी 15 जून तक घोषित कर दिए जाएंगे. छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकेंगे.


इस साल यूपी बोर्ड (UP Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 47 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. इस साल 10वीं क्लास की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल तक चली थी. जबकि 12वीं क्लास की परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक चली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है. जिसके बाद अब कभी भी रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. इस वर्ष कोरोना के चलते बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा 30 फीसदी कम पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की थी.


रिजल्ट जारी हो जाने के बाद ऐसे कर सकेंगे चेक



  • चरण 1: छात्र-छात्राएं बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट upresults.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब वह वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: इसके बाद अपना रोल नंबर सबमिट करें.

  • चरण 4: फिर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • चरण 5: छात्र रिजल्ट को चेक कर लें और डाउनलोड करें.

  • चरण 6: अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल लें.


​Uttarakhand Board Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने जारी किए 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे


​Gujarat Board 10th Result Declared: 10वीं क्लास के नतीजे घोषित, 65.18 फीसदी छात्र हुए सफल

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.