UP Board Result 2022 Highlights: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 85.33 फीसदी छात्र पास हुए, up12.abplive.com पर चेक करें नतीजे

​UP Board Result 2022 Live Updates: यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. छात्र-छात्राएं हमारी वेबसाइट up10.abplive.com और up12.abplive.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ABP Live Last Updated: 18 Jun 2022 04:57 PM
UP Board Result 2022: ​ये है 12वीं की टॉपर्स लिस्ट

  • दिव्यांशी ने किया टॉप

  • अंशिका यादव और  योगेश प्रताप सिंह रहे दूसरे नंबर पर

  • बालकृष्ण तीसरे नंबर पर

  • प्रखर पाठक, जीया मिश्रा,अंचल यादव, अभिमन्यु वर्मा चौथे नंबर पर

  • जतिन राज, स्वाति गोस्वामी, श्रेया सोनी पांचवे नंबर पर

  • मुस्कान, प्रिया, रिशु, प्रवीण, मुस्कान छटवें नंबर पर

  • श्रुति गुप्ता सातवें नंबर पर

  • रवि, रजनीश, शुभंकर आठवें नंबर पर

  • शोभित, आस्था, स्नेहा, आस्था सिंह, उत्कर्ष, अभिनव नौवें नंबर पर

  • संदीप, अंचल दसवें नंबर पर

UP Board Result 2022: तीसरे स्थान पर रहे बालकृष्ण

यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में तीसरे स्थान पर फतेहपुर के बालकृष्ण रहे हैं.

​UP Board Result 2022: ये रहे दूसरे स्थान पर

यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में दूसरे नम्बर पर प्रयागराज की अंशिका यादव और बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह हैं. इन दोनों को ही 95% अंक मिले हैं.

​UP Board Result 2022: पास प्रतिशत में छात्राएं आगे

यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों से 8.94% अधिक रहा है.

​UP Board Result 2022: इतना रहा पास प्रतिशत

12वीं का कुल पास प्रतिशत 85.33% रहा है. इस साल परीक्षा में 90.15 फीसदी छात्राएं सफल रहीं हैं. जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 81.21 फीसदी रहा है.

​UP Board Result 2022: दिव्यांशी ने किया टॉप

यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में फतेहपुर की दिव्यांशी ने टॉप किया है. उन्हें 95.40 प्रतिशत अंक मिले हैं.

​UP Board Result 2022: 85.33 प्रतिशत छात्र- छात्राएं हुए पास

यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में 85.33 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.

UP Board Result 2022: 12वीं का रिजल्ट जारी

यूपी बोर्ड ने 10वीं क्लास के नतीजों के बाद अब 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं.

​UP Board Result 2022: इस लिंक पर जाकर देखें 12वीं का रिजल्ट
​UP Board Result 2022: 15 मिनट बाद आएगा यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

यूपी बोर्ड द्वारा 12वीं क्लास का रिजल्ट शाम 04 बजे जारी कर दिया जाएगा.

UP Board Result: 30 मिनट बाद आएगा 12वीं का रिजल्ट

यूपी बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. अब बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

UP Board Result 2022: ​जल्द जारी होगा 12वीं का रिजल्ट

यूपी बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद अब कुछ ही समय में 12वीं क्लास के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.

UP Board Result 2022: ​10वीं की परीक्षा में ये रहे आगे 


  • कानपुर के प्रिंस पटेल टॉपर.

  • मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर दूसरे नंबर पर.

  • कानुपर नगर की किरन कुशवाहा दूसरे नंबर पर.

  • कनौज के अनिकेत शर्मा तीसरे नंबर पर.

  • प्रयागराज से आस्था चौथे नंबर पर.

  • एकता, अथर्व, नैनसी, प्रांशी पांचवें नबंर पर.

  • सीतापुर की शीतल वर्मा छठे नंबर पर.

  • मऊ की हर्षिता शर्मा सातवें नंबर पर.

  • वाराणसी के आशुतोष कुमार आठवें नंबर पर.

  • रायबरेली के अजय प्रताप आठवें नंबर पर.


UP Board Result 2022: ​इन लिंक्स की मदद से आसानी से देखें रिजल्ट ​
UP Board Result 2022: इतने छात्र हुए पास 
इस बार 10वीं क्लास की परीक्षा में 22,22,745 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. 
​UP Board Result 2022: पास प्रतिशत में छात्राएं आगे 
यूपी बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों से 6.44% अधिक रहा है. 

 
​UP Board Result 2022: इतना रहा पास प्रतिशत
हाईस्कूल का कुल रिजल्ट 88.8% रहा है. इस साल परीक्षा में 91.69 फीसदी छात्राएं सफल रहीं हैं. जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 85.25 फीसदी रहा है.

 
​UP Board Result 2022:  संस्कृति रही दूसरे स्थान पर

यूपी बोर्ड परीक्षा में दूसरे नम्बर पर मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर रहीं हैं.

​UP Board Result 2022: प्रिंस ने किया टॉप

यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया है. प्रिंस को 97.67 प्रतिशत अंक मिले हैं.

​​UP Board Result 2022: रिजल्ट​ चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक ​
​UP Board Result 2022: रिजल्ट​ चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक ​
छात्र 10वीं क्लास के नतीजे results.upmsp.edu.in और up10.abplive.com पर चेक कर सकते हैं.
​​UP Board Result 2022: बोर्ड की साइट हुई डाउन 
10वीं क्लास के रिजल्ट जारी हो जाने के बाद यूपी बोर्ड की आधिकारिक साइट बेहद स्लो काम कर रही है. 
​​UP Board Result 2022: 10वीं का रिजल्ट जारी

यूपी बोर्ड ने आज 10वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं.

​UP Board Result 2022: कुछ देर में जारी होगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट कुछ देर में जारी कर दिया जाएगा.

UP Board Result 2022: यहां देखें रिजल्ट

छात्र 10वीं क्लास के नतीजे results.upmsp.edu.in और  up10.abplive.com पर चेक कर सकते हैं.

UP Board Result 2022: रिजल्ट जारी होने में बचा आधे घंटे से भी कम का समय

यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे आज दोपहर 2 बजे जारी कर दिए जाएंगे. 

UP Board Result 2022: ​रिजल्ट जारी होने में बचा 1 घंटे से भी कम का समय

यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास का रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी किया जाना है. इसका मतलब ये है कि छात्र 1 घंटे बाद अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने में 1 घंटे का समय बाकी




उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड दसवीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे. छात्र ताजा जानकारी के लिए यहां Live Blog पर नजर बनाए रखें. यूपी बोर्ड 10वीं क्लास के नतीजे आने में सिर्फ एक घंटे का समय बचा है. 





UP Board Results 2022: किसके द्वारा घोषित किए जाएंगे नतीजे

यूपी बोर्ड के नतीजे प्रयागराज में माध्यमिक शिक्षा निदेशक और अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सरिता तिवारी द्वारा घोषित किए जाएंगे.

UP Board Result 2022: 2021 में 12वीं का इतना रहा था पास प्रतिशत

साल 2021 में 12वीं क्लास का पास प्रतिशत 97.88 रहा था. इस साल कोरोना के चलते परीक्षा को रद्द करना पड़ा था.

UP Board Result 2022: 2019 और 2020 में 12वीं क्लास का ये था पास प्रतिशत

साल 2020 में पास प्रतिशत 74.63 था. वहीं, साल 2019 में उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 का पास प्रतिशत 70.02 था. 

UP Board Result 2022: 2017 और 2018 में 12वीं क्लास का पास प्रतिशत

साल 2018 में 12वीं का पास प्रतिशत 72.43% था और साल 2017 में 12वीं क्लास के पास प्रतिशत 82.5 प्रतिशत रहा.

​UP Board Result 2022 Live: 2017 और 2018 में 10वीं क्लास का पास प्रतिशत

वर्ष 2018 में पास प्रतिशत 75.16% रही और साल 2017 में 10वीं क्लास के पास प्रतिशत की बात करें तो यह 81.60 प्रतिशत था.

​UP Board Result 2022 Live: 2019 और 2020 में 10वीं क्लास का ये था पास प्रतिशत

वर्ष 2020 में 10वीं क्लास का पास प्रतिशत 83 था. वहीं, साल 2019 में उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10 का पास प्रतिशत 80.07 रहा था.

​UP Board Result 2022 Live: 2021 में 10वीं का इतना रहा था पास प्रतिशत

वर्ष 2021 में 10 वीं क्लास का पास प्रतिशत 99.53 रहा. इस साल कोरोना के चलते परीक्षा को रद्द करना पड़ा था.

​UP Board Result 2022: डिजीलॉकर की मदद से ऐसे देखें परिणाम

  • सबसे पहले छात्र-छात्राएं Digilocker.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद अपने डिजीलॉकर अकाउंट के लिए साइन इन करें.

  • अगर आपने अभी तक साइन अप नहीं किया है, तो अपने आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल कर ऐसा करें.

  • अब आप एचएससी मार्कशीट और एसएससी मार्कशीट पर जाएं.

  • इसके बाद उत्तर प्रदेश राज्य हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा बोर्ड चुनें.

  • अब छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें.

  • इसके बाद यूपी बोर्ड क्लास 10 व 12 के नतीजे (मार्कशीट) आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगे.

  • अब इसे अपने डिजीलॉकर में सेव कर लें.

​UP Board Result 2022: भरें पुनर्मूल्यांकन फॉर्म

यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद जो छात्र-छात्राएं अपने अंकों से असंतुष्ट होने पर पुनर्मूल्यांकन फॉर्म भर सकते हैं.

​​UP Board Result 2022: डिजीलॉकर से कर सकते हैं मार्कशीट डाउनलोड
छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट डिजीलॉकर के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं.​​
​UP Board Result 2022: तीसरी आंख से रखी गई नजर 
इस बार भी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच हुई. बोर्ड परीक्षा में नकल न हो इसके लिए सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डर का उपयोग किया गया. 
​UP Board Result 2022: ​एसएमएस के जरिए देखें रिजल्ट ​
छात्र-छात्राओं को ​एसएमएस द्वारा ​परीक्षा परिणाम देखने की सुविधा बोर्ड ने दी है. इसके लिए छात्रों को UP10 और UP12 के साथ अपना रोल नंबर टाइप कर 56263 पर मैसेज भेजना होगा. 
UP Board Result 2022: ​कब हुई थी परीक्षा

यूपी बोर्ड द्वारा इस साल बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 13 अप्रैल के मध्य कराया गया था. 

UP Board Result 2022: काम की वेबसाइट

यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे upresults.nic.in, upmspresults.nic.in, results.upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे.

​UP Board Result 2022: सिलेबस में हुई कटौती

इस बार परीक्षा का सिलेबस 30 प्रतिशत घटा दिया गया था.

​​​UP Board Result 2022: ऐसे देखें नतीजे

  • सबसे पहले आधिकारिक साइट upresults.nic.in पर जाएं.

  • वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद अपना रोल नंबर सबमिट करें.

  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • छात्र रिजल्ट को चेक कर लें और डाउनलोड करें.

  • अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल लें.

UP Board Result 2022: 4 बजे आएगा 12वीं का रिजल्ट

यूपी बोर्ड द्वारा 12वीं क्लास के नतीजे शाम 04 बजे घोषित कर दिए जाएंगे. जिसके बाद छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट पर अपने नतीजे देख सकेंगे.

​UP Board Result 2022: 10वीं के नतीजे 2 बजे

यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास के नतीजे दोपहर 02 बजे घोषित कर दिए जाएंगे. जिसके बाद छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट पर अपने नतीजे देख सकेंगे.

​UP Board Result 2022: नंबर से खुश नहीं तो दें इंप्रूवमेंट

यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद अगर छात्र के किसी सब्जेक्ट में कम नंबर आते हैं, जिससे वह असंतुष्ट है तो ऐसे छात्र इंप्रूवमेंट परीक्षा दे सकते हैं.

​UP Board Result 2022: पास होने के लिए इतने नंबर जरूरी

यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्र-छात्राओं को 33 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक है.

बैकग्राउंड

UPMSP 10th 12th Result 2022 Live: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए गए. बोर्ड ने एक दिन पहले ही बताया था कि 10वीं और 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम 18 जून को घोषित किए जाएंगे. ये परिणाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद यूपी बोर्ड की साइटों upmsp.edu.in, upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in पर चेक मार्क्स का सीधा लिंक सक्रिय हो जाएगा. इसके अलावा छात्र-छात्राएं हमारी up10.abplive.com और up12.abplive.com पर जाकर भी आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश के बाद यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री ने बीते बुधवार को उत्तर प्रदेश के शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया था कि बोर्ड परीक्षा के नतीजे समय पर घोषित किए जाएं. उन्होंने ये भी कहा था कि परिणाम घोषित होने की पूर्व सूचना परीक्षार्थियों और माता-पिता को दी जानी चाहिए. जिसके बाद यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उसके द्वारा शनिवार को बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. 10वीं क्लास के नतीजे दोपहर 2 बजे व 12वीं क्लास के नतीजे शाम 4 बजे जारी किए जाएंगे.


इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन परीक्षा में इनमें से 47,75,749 छात्र-छात्राएं ही शामिल हुए थे. 10वीं क्लास की परीक्षा में 25,25,007 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए 22,50,742 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे. छात्रों को परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.