UP Board Result 2022: 1-2 दिन में ही जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, CM योगी बोले- छात्र छात्राओं को परीक्षा नतीजों का इंतजार
UPMSP UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड की 10वीं 12वीं के परिणाम जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
LIVE
Background
UP Board 10th, 12th Result 2022: यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे जल्द जारी किए जा सकते हैं. इसके अलावा बोर्ड नतीजों से जुड़ी तारीख आज शाम तक जारी की जा सकती है. रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र उसे यूपी बोर्ड की आधिकारिक साइट upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा (UP Board 10th, 12th Result 2022) में लगभग 51 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था, इनमें से करीब 47 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास की परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. वहीं, क्लास 12 की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक आयोजित हुई थी. उधर यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास की प्रैक्टिकल परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू हुई थी. यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट के लिए छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक साइट व एबीपी न्यूज से जुड़े रहें.
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने की आवश्यकता होगी. साल 2021 में कोरोना की वजह से बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थी. ऐसे में यूपी बोर्ड द्वारा 9वीं और 10वीं क्लास के प्री-बोर्ड परीक्षा नतीजों के औसत के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया था. वहीं, 10वीं और 11वीं क्लास के औसत अंकों का उपयोग कर के क्लास 12 के अंकों की गणना की गई थी.
UP Board Result 2022: यहां चेक कर पाएंगे रिजल्ट
यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा के नतीजे upmsp.edu.in, upresults.nic.in और एबीपी लाइव पर देख सकेंगे.
UP Board Result 2022: अधिकारियों की बैठक आज
जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड अधिकारियों द्वारा आज एक बैठक की जाएगी. इसमें रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय निर्धारित किया जा सकता है.
UP Board Result 2022: 2017 और 2018 में 10वीं क्लास का पास प्रतिशत
वर्ष 2018 में पास प्रतिशत 75.16% रही और साल 2017 में 10वीं क्लास के पास प्रतिशत की बात करें तो यह 81.60 प्रतिशत था.
UP Board Result 2022: 2017 और 2018 में 12वीं क्लास का पास प्रतिशत
वर्ष 2018 में 12वीं का पास प्रतिशत 72.43% था और साल 2017 में 12वीं क्लास के पास प्रतिशत 82.5 प्रतिशत रहा.
UP Board Result 2022: 2017 और 2018 में 12वीं क्लास का पास प्रतिशत
वर्ष 2018 में 12वीं का पास प्रतिशत 72.43% था और साल 2017 में 12वीं क्लास के पास प्रतिशत 82.5 प्रतिशत रहा.