UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) के परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. ये रिजल्ट यूपी बोर्ड (UP Board) की आधिकारिक साइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे. हालांकि यूपी बोर्ड (Uttar Pradesh Board) द्वारा अभी तक 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी करने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन ऐसी संभावना है की बोर्ड जल्द ही इन तारीखों की घोषणा कर देगा.


यूपी बोर्ड 2022 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 47 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिन्हें परीक्षा परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. यूपी बोर्ड द्वारा मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया है. कोरोना वायरस के मद्देनजर इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया था. इन परीक्षाओं का आयोजन मार्च और अप्रैल माह में ऑफलाइन मोड में किया गया था.


इसके अलावा परीक्षा के दौरान नकल न हो इसके लिए केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. साथ ही इन केंद्रों को जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से जोड़ा गया था. परीक्षा को पूरी तरह नकलविहीन बनाने के लिए जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे और फ्लाइंग स्क्वायड का गठन भी किया गया था.


छात्र-छात्राएं ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट



  • चरण 1: छात्र-छात्राएं बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट upresults.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब वह वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: इसके बाद अपना रोल नंबर सबमिट करें.

  • चरण 4: फिर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • चरण 5: छात्र रिजल्ट को चेक कर लें और डाउनलोड करें.

  • चरण 6: अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल लें.


​SSC Jobs 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने निकाली 790 से अधिक पदों पर वैकेंसी, इस प्रकार करें आवेदन


​​Career in Civil Engineering: कंस्ट्रक्शन में रुचि है तो सिविल इंजीनियरिंग में बनाएं शानदार करियर, 10वीं के बाद कर सकते हैं ये कोर्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI