UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड की कॉपियां इस दिन तक होंगी चेक, जानें कब जारी होगा रिजल्ट
UP Board Result: यूपी बोर्ड द्वारा जल्द ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन पूर्ण कर लिया जाएगा. जिसके बाद बोर्ड रिजल्ट घोषित करने की तैयारी करेगा.
UPMSP 10th, 12th Result: उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल और इंटर परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य तेजी से चल रहा है. ये प्रक्रिया 23 अप्रैल को शुरू हुई थी, जो कि 7 मई 2022 तक चलेगी. इसके बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर देगा. रिजल्ट जारी होने के बाद उसे बोर्ड की आधिकारिक साइट upmsp.edu.in पर देखा जा सकता है.
जल्द जारी किया जाएगा रिजल्ट
जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे 29 मई तक घोषित किया जाने की उम्मीद है. लेकिन बोर्ड की तरफ से अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से 13 अप्रैल 2022 के मध्य आयोजित की गई थी. यूपी बोर्ड 12वीं इंटरमीडिएट के अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने की वजह से यह परीक्षा दोबारा कराई गई थी. इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें 10वीं क्लास के 27,81,654 छात्र-छात्राएं और 12वीं क्लास के 24,11,035 छात्र-छात्राएं शामिल हैं.
Bank Jobs 2022: बैंक में नौकरी करने का शानदार मौका, इस बैंक में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
इस प्रकार चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- चरण 1: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे छात्र को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक साइट upmsp.edu.in पर जाना होगा.
- चरण 2: अब होम पेज पर दिखाई दे रहे ‘हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट रिजल्ट 2022’ के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- चरण 3: इसके बाद छात्र के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- चरण 4: अब यहां अपना जनपद या परीक्षा वर्ष और रोल नंबर डालें और फिर रिजल्ट देखें पर क्लिक करना होगा.
- चरण 5: इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
- चरण 6: छात्र इसे डाउनलोड कर लें.
- चरण 7: अंत में छात्र रिजल्ट की हार्ड कॉपी भी निकलवा सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI