UPMSP UP Board Result 2023 Verification: यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी होने में थोड़ा ही समय बाकी है. अब से कुछ देर में रिजल्ट रिलीज कर दिया जाएगा. इस संबंध में यूपीएमएसपी ने बड़ा अपडेट जारी किया है. इसमें छात्रों को रिजल्ट से संबंधित जानकारी दी गई है. वेबसाइट में दिए इस नोट में कहा गया है कि रिजल्ट वेबसाइट से देखने के बाद कैंडिडेट्स उन्हें अपने स्कूल से वैरीफाई जरूर कर लें. रिजल्ट रिलीज के समय सभी प्रकार की सावधानी रखी जा रही है फिर भी किसी गलती की संभवना से बचने के लिए बोर्ड ने छात्रों को ये निर्देश दिया है.
क्या लिखा है नोट में
वेबसाइट पर जारी नोट में लिखा है कि यहां प्रकाशित सूचना, छात्रों को त्वरित जानकारी देने के लिए है. हालांकि इस बारे में पूरी सावधानी बरती जा रही है और पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि नतीजों में किसी प्रकार की एरर न हो और वे पूरी तरह एक्यूरेट हों. इसके बावजूद कई बार कुछ ऐसी समस्याएं आ जाती हैं कि रिजल्ट में एरर हो जाती है. ये समस्या एनआईसी (NIC) या संबंधित बोर्ड, संस्थान या यूनिवर्सिटी के हाथ में नहीं होती.
ऐसे में छात्रों को ये सलाह दी जाती है कि रिजल्ट रिलीज होने के बाद वे उसे वैरीफाई जरूर कर लें. अपने अंकों को संबंधित संस्थान, बोर्ड या यूनिवर्सिटी से मिलने वाली मार्क्स की हार्डकॉपी से मिला लें और देख लें कि कहीं कोई गलती न हो.
मार्क्स कर लें वैरीफाई
कई बार कुछ तकनीकी समस्याएं आ जाने से ऐसी स्थिति बन जाती है. इससे बचने के लिए छात्रों को ये सलाह दी गई है. बड़ी संख्या में छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जाता है इसलिए इसे फिर से क्रॉस चेक कर लेना अच्छा रहेगा.
काफी समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे आधिकारिक साइट के अलावा एबीपी की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट देखने के लिए इन वेबसाइट्स पर जाएं.
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
up12.abplive.com
up10.abplive.com
इसके अलावा एसएमएस से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.
10वीं के स्टूडेंट यहां क्लिक करें और रिजल्ट चेक करें- up10.abplive.com
12वीं के स्टूडेंट यहां क्लिक करें और रिजल्ट चेक करें- up12.abplive.com
यह भी पढ़ें: डिजिलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI