UP Board Result 2023: देश आजाद होने से पहले जो नहीं हुआ और देश आजाद होने के 75 सालों में जो नहीं हुआ वो कीर्तिमान अब यूपी बोर्ड (UP Board Result 2023,) के  इतिहास में दर्ज होने जा रहा है. जी हाँ 100 वर्षों में भी कभी यूपी  परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को घोषित नहीं हुआ लेकिन इस वर्ष 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी कर रहा है. आज दोपहर 1:30 बजे यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होगा.


1923 में बोर्ड ने कराई थी पहली परीक्षा


यूपी बोर्ड ने 1923 में पहली बार बोर्ड की परीक्षा कराई थी. तबसे आज तक यूपी बोर्ड अप्रैल के बाद ही परीक्षा परिणाम घोषित करता रहा है लेकिन 100 साल बाद 2023 में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि यूपी बोर्ड 25 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी करने जा रहा है. परीक्षा में शामिल हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं.  


2019  में 27 अप्रैल को जारी हुआ था रिजल्ट


यूपी बोर्ड के गठन 1923 में हुआ था तब से अब तक बोर्ड निर्बाध परीक्षा करा रहा है लेकिन रिजल्ट को लेकर कभी जल्दी नहीं दिखी. पहली बार बोर्ड ने 1923 में परीक्षायें कराई थीं. लेकिन मार्च में परीक्षा होने बाद अप्रैल में कभी भी रिजल्ट नहीं आया. ऐसा सिर्फ 2019 में हुआ. 2019 में 27 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था. इस बार परिषद ने 16 फरवरी से चार मार्च तक दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराई थी और 18 मार्च से मूल्यांकन भी शुरू करा दिया था.  इस साल परीक्षा में 58 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था.


यहां देख सकते हैं रिजल्ट


छात्र अपना परिक्षा परिणाम upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकेंगे. बता दें कि इस साल 58,85,745 छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें 31,16,487 छात्र 10 वीं और 27,69,258 छात्र-छात्राएं कक्षा 12 में शामिल हुए थे.


UP Board 10th Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट आज, यहां देखें पिछले 10 सालों का पास प्रतिशत


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI