UP Board Result 2023: बिना इंटरनेट किस तरह चेक कर पाएंगे यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, ये है वो खास तरीका
UP Board 10th 12th Result 2023: जो विद्यार्थी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा में शामिल हुए थे, वह एसएमएस के जरिए भी बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट देख पाएंगे.
![UP Board Result 2023: बिना इंटरनेट किस तरह चेक कर पाएंगे यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, ये है वो खास तरीका UP Board Result 2023 today how to check result on mobile UPMSP 10th 12th Result 2023 UP Board Result 2023: बिना इंटरनेट किस तरह चेक कर पाएंगे यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, ये है वो खास तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/8b87b9be21ee443987c124c4cbf775341681727850514349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPMSP 10th 12th Result 2023: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित हुई थी. आज दोपहर 1:30 बजे 10वीं व 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. जिसे छात्र आधिकारिक साइट पर देख सकेंगे. लेकिन अकसर देखा जाता है कि रिजल्ट जारी होने के बाद अधिक लोड के चलते वेबसाइट क्रैश हो जाती है और विद्यार्थी अपना रिजल्ट नहीं देख पाते हैं. यदि यूपी बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसा होता भी है तो आपको इंतजार करने की जरूरत नहीं है. हम आपको बताने जा रहे है ऐसी स्थिति में आप अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकेंगे. इसके अलावा छात्र एबीपी की up12.abplive.com और up10.abplive.com वेबसाइट पर जाकर भी आसानी से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड परीक्षा में लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनके परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए जाएंगे. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र एसएमएस के माध्यम से भी 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एसएमएस के जरिए नतीजे जानने के लिए छात्र को UP10 और UP12 के साथ अपना रोल नंबर टाइप कर 56263 पर मैसेज भेजना होगा. ऐसा करने के कुछ समय में बाद ही बोर्ड की और से छात्र का रिजल्ट उनके मोबाइल नंबर पर पर प्राप्त हो जाएगा.
कब हुई थी परीक्षा
यूपी बोर्ड ने इस इस साल बोर्ड परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से लेकर 04 मार्च के बीच आयोजित कराई थी. इसमें 58 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का काम 18 मार्च को शुरू किया गया था जोकि 31 मार्च को पूरा हो गया था. इसके बाद से बोर्ड की ओर से रिजल्ट तैयार करने का कार्य किया जा रहा था. अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं अधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)