UP Board Result 2023 Website Crashed: यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के नतीजे आने के बाद से वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया है. एक साथ बहुत सारा ट्रैफिक इन वेबसाइट्स पर आ गया है जिससे पेज खुलना बंद हो गया है. छात्र रिजल्ट देखने के लिए परेशान हो रहे हैं. सामान्य तौर पर ऐस ही होता है जब इतनी बड़ी संख्या में एक साथ छात्र किसी वेबसाइट पर लॉगिन करते हैं तो वह ठप पड़ जाती है. जब लोड कम होगा तभी ये काम करेगी. हालांकि इस स्थिति में नतीजे कैसे देखें ये सवाल जरूर छात्रों के मन में उठ रहा होगा. तो आप ये तरीके अपना सकते हैं.


दूसरी वेबसाइट पर जाएं


इस साल 58 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दी है. कई दिनों से स्टूडेंट्स रिजल्ट के इंतजार में थे जो आज खत्म हुआ है. रिजल्ट डिक्लेयर होते ही भारी संख्या में स्टूडेंट्स ने अपना परिणाम देखने के लिये वेबसाइट पर लॉगिन किया और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश कर गयी. ऐसे में स्टूडेंट्स दूसरी वेबसाइट्स पर जाकर रिजल्ट देखने की कोशिश कर सकते हैं.


यहां से भी देख सकते हैं रिजल्ट


काफी समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों ​छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे आधिकारिक साइट के अलावा एबीपी की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. उत्तर प्रदेश बोर्ड के अलावा रिजल्ट इन दोनों वेबसाइट्स से भी चेक किया जा सकता है.


10वीं के स्टूडेंट यहां क्लिक करें और रिजल्ट चेक करें- up10.abplive.com
12वीं के स्टूडेंट यहां क्लिक करें और रिजल्ट चेक करें- up12.abplive.com  


एसएमएस से देखें रिजल्ट, यहां जानें प्रोसेस



  • एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले फोन के मैसेज सेक्शन में जाएं.

  • यहां टाइप मैसेज में जाएं और जिस क्लास का रिजल्ट देखना है उसका नाम टाइप करें.

  • जैसे दसवीं के लिए UP10 और बारहवीं के लिए UP12.

  • ये टाइप करने के बाद स्पेस दें और अपना रोल नंबर लिख दें.

  • इतना करते इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेज दें.

  • ऐसा करने पर कुछ ही देर में आपका रिजल्ट मैसेज के फॉर्म में फोन के इनबॉक्स में आ जाएगा.


ट्रैफिक कम होते ही खुलेगी वेबसाइट


रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद यह खासा मुश्किल होता है पर अगर कोई तरीका काम न करे तो संयम रखें. ऐसे बार-बार वेबसाइट पर लॉगिन करने से कुछ नहीं होगा, थोड़ा रुकना होगा. जब ट्रैफिक कम होगा यानी वेबसाइट पर लोड कम होगा तो वह खुद-ब-खुद काम करने लगेगी. एक साथ बहुत सारे छात्र वेबसाइट पर लॉगिन कर रहे हैं जिसकी वजह से पेज खुल नहीं रहा है.


यह भी पढ़ें: यहां सबसे पहले देख सकेंगे यूपी बोर्ड रिजल्ट  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI