(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Board 12th Result 2024 Out: यूपी बोर्ड के 10वीं 12वीं के रिजल्ट आने के बाद साइट हुई क्रैश, अब इस तरह चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
UPMSP UP Board Result 2024: रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद ही साइट क्रैश हो गई. भले ही साइट क्रैश हो गई हो लेकिन छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. वह इस माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
UPMSP UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश में आज लाखों छात्र-छात्राओं की किस्मत का फैसला होना है. जिसके लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा आज दोपहर 2 बजे रिजल्ट जारी कर दिए गए. उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in, upresults.nic.in इन पर रिजल्ट जारी हुए थे.
लेकिन रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद ही साइट क्रैश हो गई. भले ही साइट क्रैश हो गई हो लेकिन छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. वह इस माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. चलिए जानते हैं साइड क्रैश होने के बाद परीक्षार्थी कहां देख सकते हैं रिजल्ट.
डिजिलॉकर पर चेक कर सकते हैं
अक्सर जब किसी साइट पर ज्यादा लोग एक साथ विजिट करें तो फिर उस साइट के सर्वर पर ज्यादा लोड पड़ जाता है. और ऐसे में साइट के क्रैश होने के चांस होते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ यूपी बोर्ड की साइट पर जिसके चलते छात्र- छात्राओं को रिजल्ट देखने में दिक्कत हो रही है. तो बता दें कि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप आधिकारिक साइट के अलावा डिजिलॉकर पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले digilocker.gov.in पर जाना होगा.
उसके बाद आधार कार्ड के जरिए वहां साइन अप करना होगा. इसके बाद जी लाकर अकाउंट खोलकर उसमें मार्कशीट चेक करने के लिए आपको अपना क्लास सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश राज हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा बोर्ड सेलेक्ट करना होगा. फिर आपको रोल नंबर डालना होगा. और ड्रॉप डाउन मेनू से पासिंग ईयर चुनना होगा. इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा
एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं
साइट क्रैश होने के बाद आप एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन से क्लास 10th के लिए देखना चाहते हैं तो 10 अंकों का रोल नंबर के साथ यूपी10 और क्लास 12th का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो 10 अंकों का रोल नंबर के साथ यूपी12 लिखकर 56263 पर मैसेज भेजना होगा. जैसे ही आप मैसेज भेजते हैं. उसके थोड़ी देर बाद यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 की जानकारी आपके मोबाइल पर सेंड कर दी जाती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI