UPMSP UP Board Result 2024: आज उत्तर प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं के भविष्य का फैसला हुआ है. उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा आज 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित किए गए हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड  के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रयागराज स्थित मुख्यालय से इसकी घोषणा की है. इस साल यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं को मिलाकर करीब 55 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षाएं दी हैं. 


10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों का रिजल्ट UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जा चुका है. चलिए आंकड़ों के सहारे जानते हैं यूपी बोर्ड में इस साल इस साल के मुकाबले पिछले कुछ सालों में परीक्षा का क्या परिणाम रहा है. 


यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2024


हर साल की तरह इस साल भी यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को अपनी मेहनत के रिजल्ट आने का इंतजार था. अगर हम पिछले कुछ सालों की बात करें तो यूपी रिजल्ट के बोर्ड में उतार-चढ़ाव बने हुए हैं. इस साल रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा है.


आज यानी 20 अप्रेल को को माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए. 10वीं में 89.55 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास हुए. जिनमें पास होने में छात्रों का प्रतिशत 86.05 तो वहीं छात्राओं ने इस साल भी बाजी मारी छात्राओं का पास प्रतिशत 93.40 रहा. 12वीं में 82.60 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए पास हुए. जिनमें छात्रों के 77.78 तो वहीं छात्राओं प्रतिशत 88.42 रहा. 


यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2023


 साल 2023 में इंटरमीडिएट का रिजल्ट 75.52% आया था. जिसमें बात की जाए तो 83% लड़कियां पास हुई थी तो वहीं मात्र 69% लड़के पास हुए थे. वहीं 10वीं के रिजल्ट की बात की जाए तो वह 89.78% रहा था. इसमें भी बाजी लड़कियों ने मारी थी. लड़कियों का रिजल्ट 93.34 % रहा था तो वहीं लड़कों का 86.64% रहा था.  


यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2022


साल 2022 के यूपी बोर्ड रिजल्ट में इंटरमीडिएट की बात की जाए तो इसमें 85.33 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे. जिसमें 90% लड़कियां थी तो वहीं 81.51% लड़के थे. 10th क्लास की बात की जाए तो उसमें 88.18 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास  हुए थे. 


यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2021


साल 2021 की बात की जाए तो इस साल थे तकरीबन  56 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें 12वीं के 97.88 फ़ीसदी छात्र छात्राएं पास हुए थे. इनमें से लड़कियों का प्रतिशत 98.40% था तो वहीं लड़कों का प्रतिशत 97.47%.  तो वहीं 10वीं की बात की जाए तो उसमें 99.53 पीस दी छात्र छात्राएं पास हुए थे.  


यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2020


साल 2020 के यूपी बोर्ड रिजल्ट की बात की जाए तो उसमें 2019 के मुकाबले बेहतरी दर्ज की गई थी.  2020 में करीब 50 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. 12वीं में 76.63 छात्र-छात्राएं पास हुए थे. जिसमें 74.63% लड़कियां थी तो वहीं 68.88% लड़के थे. क्लास 10th की बात की जाए तो उसका रिजल्ट 83.31% रहा था. जिसमें दसवीं और बारहवीं दोनों ही कक्षाओं के टॉपर बागपत जिले से थे. 


यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट  2019


साल 2019 की यूपी बोर्ड परीक्षाओं में 58 लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थी शामिल थे. जिनमें दसवीं की बात की जाए तो उसका रिजल्ट 80.5% था. जिसमें 83.98% लड़कियां थी तो वहीं 76% लड़के थे. तो वहीं 12वीं का रिजल्ट 70.06 प्रतिशत था.  जिसमें 76.46 प्रतिशत लड़कियों ने बाजी मारी थी तो वहीं 64.5% लड़के थे. 


इस साल कहां देख सकते हैं रिजल्ट


परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in , upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. तो वहीं इसके साथ ही छात्र-छात्राएं बोर्ड ABP Live पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें up10.abplive.com, up12.abplive.com पर जाना होगा.


यह भी पढ़ें: UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड में पास होने के लिए छात्रों को कितने नंबर लाने होंगे जानिए पूरा गणित


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI