UP Board Result 2023: हर साल की तरह ही इस साल भी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल हुए. जिन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. रिजल्ट जारी होने को लेकर तरह की तरह की चर्चाएं चल रही हैं. जिसको लेकर यूपी बोर्ड सचिव ने छात्रों को सावधान किया है. सचिव का कहना है कि बोर्ड की तरफ से नतीजे जारी करने की तारीख का एलान समय से कर दिया जाएगा. अनधिकृत स्रोतों से प्रचारित सूचनाएं मात्र अफवाह है.
यूपी बोर्ड की ओर से इस वर्ष क्लास 10 की परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से लेकर 3 मार्च तक कराया गया था. जबकि बोर्ड ने क्लास 12 की परीक्षा 16 फरवरी से लेकर 4 मार्च तक आयोजित की थी. 10वीं व 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए 50 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिन्हें परीक्षा के परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. बोर्ड की ओर से कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया है. इस साल प्रदेश के 258 केंद्रों पर 3.19 करोड़ कॉपियों को चेक किया गया है. जिसके बाद से परीक्षा के नतीजों को लेकर कई सूचनाएं सामने आ रही हैं.
प्रचारित सूचनाएं केवल अफवाह
इन्हीं सूचनाओं पर रोक लगाते हुए आज यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने ट्वीट कर कहा कि यूपी बोर्ड 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि के संबंध में विभिन्न अनधिकृत स्रोतों से प्रचारित सूचनाएं केवल अफवाह है. परीक्षा परिणाम की तिथि के संबन्ध में यथासमय अवगत करा दिया जाएगा.
सतर्क रहने की दी थी सलाह
इससे पहले यूपी बोर्ड सचिव ने ट्वीट कर छात्रों को सावधान किया था. उन्होंने कहा था कि बोर्ड परीक्षा में अंक बढ़ाने के नाम पर पैसों की मांग करने वाले ठगों की फोन कॉल से सावधान रहें. अपनी सतर्कता और आपके सहयोग से हम इन अराजक तत्वों के किसी मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे.
यह भी पढ़ें- UGC NET 2023 Result: खत्म होगा इंतजार! UGC NET परीक्षा का रिजल्ट कल तक, यूजीसी अध्यक्ष ने किया ट्वीट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI