UP Board Result: 27 जून को इस समय घोषित होंगे UP Board के रिजल्ट, जानें क्या है ताज़ा अपडेट
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 27 जून को हो सकते हैं घोषित. परीक्षार्थी अपने अनुक्रमांक के साथ ऐसे कर सकते हैं चेक
UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 27 जून को किसी भी समय घोषित किया जा सकता है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित होते ही 50 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार ख़त्म हो जायेगा. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों का रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. जिन स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे और वे बिना ब्रेक किये हुए सभी पेपरों की परीक्षा दिए थे. उनके रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगें.
इस तारीख तक आ सकते हैं यूपी बोर्ड रिजल्ट
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने मीडिया को बताया था कि यूपी बोर्ड के रिजल्ट 27 जून को या जून के अंतिम सप्ताह में किसी भी समय घोषित किये जा सकते हैं. उन्होंने कहा था कि इस वर्ष यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं रिकार्ड समय में आयोजित करावाई जा चुकी हैं. हाईस्कूल की परीक्षाएं मात्र 12 कार्यदिवसों में और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मात्र 15 कार्य दिवसों में आयोजित की गई. यह अपने आप में एक रिकार्ड है. इतने कम समय में कभी भी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न नहीं हुई थी.
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हो चुका है पूरा
दरअसल यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं लॉक डाउन के पूर्व ही संपन्न हो चुकी थी. इनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी 16 मार्च से शुरू हो चुका था. परन्तु कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इसे स्थगित कर देना पड़ा था. बाद में 5 मई से केवल ग्रीन जोन में आने वाले जिलों में कापियों का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ. इसके बाद 12 मई से ऑरेंज जोन में और 19 मई से रेड जोन में कॉपियों का मूल्यांकन भी शुरू किया गया. 31 मई तक करीब करीब बोर्ड की 3 करोड़ कापियों को चेक करके मूल्यांकन कार्य ख़त्म हुआ.
प्रैक्टिकल परीक्षा के बाद रिजल्ट की तैयारी में आई तेजी
मौजूदा समय में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है. कक्षा 12वीं के उन स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल परीक्षा भी 10 जून को समाप्त हो गई जिनकी प्रायोगिक परीक्षाएं कतिपय कारणों से छूट गई थी. अब यूपी बोर्ड रिजल्ट की तैयारी में तेजी के साथ जुट गया है. परीक्षा और मूल्यांकन कार्य समाप्त होने के बाद केवल रिजल्ट की तैयारी का कम ही शेष रहता है जिसे बोर्ड ने तीब्र गति से शुरू कर चुका है. बोर्ड की तीब्रता देखते ही सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि यूपी बोर्ड के रिजल्ट घोषित करने की तैयारियां 25 जून तक पूरी कर ली जाएँगी. तथा 27 जून तक यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट किसी भी समय जारी कर दिया जायेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI