UP Board Scrutiny Result: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं स्क्रूटनी का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के स्क्रूटनी का रिजल्ट हुआ घोषित. 5653 स्टूडेंट्स के परीक्षा परिणाम में हुआ बदलाव तो ऐसे करें चेक.
UP Board 10th & 12th Scrutiny Result 2020: यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के स्क्रूटनी का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जो कैंडिडेट्स स्क्रूटनी के लिए अप्लाई किये थे वे अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट से संबंधित ऑफिशियल नोटिस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड कर दी गई है.
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सचिव दिव्यकांत शुक्ल द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक़ प्रयागराज, मेरठ, बरेली, वाराणसी एवं गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय को कुल मिलाकर 32,084 स्टूडेंट्स के आवेदन मिले थे. इसमें से कुल 5,653 स्टूडेंट्स के रिजल्ट में स्क्रूटनी के बाद संशोधन किया गया. हाईस्कूल {10वीं} की परीक्षा के स्क्रूटनी रिजल्ट में कुल 1,298 स्टूडेंट्स के परिणाम संशोधित किये गए. कक्षा 10वीं से कुल 7,813आवेदन प्राप्त हुए थे. जबकि इंटरमीडिएट में मिले कुल 24,271 आवेदन में से 4,355 स्टूडेंट्स के रिजल्ट में बदलाव किया गया.
क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के अपर सचिव शिव प्रकाश द्विवेदी द्वारा जारी स्क्रूटनी रिजल्ट में हाईस्कूल में मिले 2,335 आवेदन में 268 स्टूडेंट्स के रिजल्ट में सशोधन किया गया. जबकि इंटरमीडिएट के 7,896 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था उसमें 1,105 परीक्षार्थियों के अंक बदल गए हैं.
क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी को हाईस्कूल के 2,043 आवेदन प्राप्त हुए थे इसमें से कुल 385 स्टूडेंट्स के अंक में सुधार किया गया. वहीँ इंटरमीडिएट के कुल 5,581 आवेदन मिले हैं जिसमें से 896 के स्टूडेंट्स परिणाम में संशोधन किया गया है. गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय से हाईस्कूल में कुल 1,128 आवेदन मिले इसमें 194 स्टूडेंट्स के अंक में सुधार किया गया. वहीँ इंटरमीडिएट के 2,190 आवेदन मिले हैं. इनमें से 697 स्टूडेंट्स के परिणाम में संशोधन किया गया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI