UP Board Results 2023: 27 अप्रैल को खत्म हो सकता है छात्रों का इंतजार! तेजी से वायरल हो रही तारीख
UP Board Result: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे बहुत जल्द ही जारी हो सकते हैं. परीक्षा में शामिल छात्र आधिकारिक साइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
UP Board Result 2023 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की जल्द ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. परीक्षा में शामिल लाखों छात्र-छात्राएं नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. परिणाम घोषित होने के बाद छात्र उन्हें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे. इसके अलावा छात्र नतीजों को यहां दिए गए स्टेप्स के माध्यम से भी चेक कर पाएंगे.
यूपी बोर्ड की परीक्षा में हर साल लाखों छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं. इस वर्ष भी परीक्षा के लिए कुल 58 लाख 67 हजार 398 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यूपी बोर्ड की तरफ से 12वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से लेकर 04 मार्च तक कराया गया था. जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 16 फरवरी से लेकर 03 मार्च तक की तारीख तय की गई थी. इस साल 27.5 लाख छात्र-छात्राओं ने 12वीं क्लास के लिए पंजीकरण किया था. जबकि 10वीं क्लास की परीक्षा में शामिल होने के लिए 31.2 लाख छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था.
बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं
विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार 10वीं व 12वीं क्लास का रिजल्ट 27 अप्रैल को जारी किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर भी ये तारीख तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि बोर्ड की तरफ से इस तारीख ना ही पुष्टि की गई है और ना ही खंडन. ऐसे में देखने वाली बात होगी की छात्र-छात्राओं का इंतजार आखिर कब खत्म होगा.
कैसे देखें रिजल्ट
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब छात्र यूपी बोर्ड 12वीं-10वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद विद्यार्थी अपना रोल नंबर यहां दर्ज करें.
- स्टेप 4: अब विद्यार्थी का यूपी बोर्ड 12वीं-10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 5: फिर रिजल्ट को छात्र डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 6: आखिरी में छात्र रिजल्ट का कम से कम एक प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- इन विश्वविद्यालयों की वजह से पूरी दुनिया में बजता था भारत का डंका! विदेशों से छात्र आते थे पढ़ने
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI