बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश, BTEUP डिप्लोमा परिणाम 2021 घोषित कर दिए गए हैं.जो छात्र यूपी पॉलिटेक्निक 1st 2nd 3rd 4th 5th 6th सेमेस्टर और बी फार्मेसी परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट www.urise.up.gov.in, result.bteupexam.in, bteup.ac.in पर जाकर BTEUP  डिप्लोमा सेमेस्टर का परिणाम देख सकते हैं.  


फार्मेसी और टूल और मोल्ड मेकिंग के लिए अगस्त 2021 के फाइनल सेमेस्टर के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा अगस्त में महामारी की दूसरी लहर के बीच आयोजित की गई थी. अगस्त में आयोजित सभी सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाओं के परिणाम अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं.


BTEUP परिणाम 2021 कैसे करें चेक



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाएं.

  • होम पेज पर, मेन बार पर अगस्त 2021-फाइनल सेमेस्टर / फाइनल ईयर परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • लिंक के साथ एक नई विंडो खुलेगीय

  • मुख्य अगस्त 2021 का परिणाम देखें.

  • टूल और मोल्ड मेकिंग में डिप्लोमा अगस्त 2021 का परिणाम देखें.

  • फार्मेसी अगस्त 2021 का परिणाम देखें.

  • रेलिवेंट कोर्स का सिलेक्शन करें.

  • नई विंडो में, नामांकन संख्या दर्ज करें और परिणाम दिखाएं पर क्लिक करें.

  • आपका परिणाम स्क्रीन पर आएगा.


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम की एक कॉपी अपने पास रखें. उम्मीदवार अपना परिणाम मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर देख सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.


ये भी पढ़ें


Haryana School Reopening: हरियाणा में 20 सितंबर से खुलेंगे कक्षा 1 से 3 के छात्रों के लिए स्कूल, SOP का पालन अनिवार्य


UP Lecturer Ashram Paddhati Admit Card : यूपी आश्रम पद्धति लेक्चरर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 26 सितंबर से होगी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI