UP Madarsa Board Result 2020: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा के नतीजे कल यानी 1 जुलाई 2020 को घोषित किए जाएंगे. नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in को लॉग इन कर चेक कर सकेंगे. हालांकि इसके पहले यह कहा गया था कि मदरसा बोर्ड के नतीजे 30 जून 2020 को जारी किये जायेंगें लेकिन उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद् के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने बताया कि मदरसा बोर्ड के नतीजे 1 जुलाई 2020 को घोषित किए जाएंगे. मदरसा बोर्ड के तहत मौलवी, मुंशी, आलिम, कामिल और फाज़िल का रिजल्ट जारी किया जाएगा.


बतादें कि 23 जून को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की एक बैठक हुई थी. इस बैठक में मदरसा बोर्ड मौलवी, मुंशी, आलिम, कामिल और फाजिल का रिजल्ट जारी करने की तारीख के बारे में फैसला लिया गया था. इस फैसले के मुताबिक़ रिजल्ट 30 जून को जारी किया जाना था.


CBSE Board Pending Exams 2020: सीबीएसई बोर्ड की कैंसिल परीक्षाओं को लेकर आया नया अपडेट, पढ़ें यहां


इस बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक जे.पी. सिंह ने की थी. बैठक में परिषद के सदस्य डा. यास्मीन सुल्ताना नकवी, अजमल हुसैन जैदी, जिरगामुद्दीन व मो.शहरयार और वित्त व लेखाधिकारी आशीष आनंद तथा परिषद के रजिस्ट्रार आर.पी.सिंह शामिल हुए थे.


बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि एकेडिमिक सत्र 2020-21 की पढ़ाई ऑनलाइन करवाई जाए. यह भी तय हुआ कि कोरोना महामारी के मद्देनजर मदरसों के सभी स्टूडेंट्स की पूरी सुरक्षा के उपाय किये जाए. इन उपायों के लिए अन्य बोर्डों के साथ तालमेल बैठाकर कार्यवाही की जाये.


यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 


आपको बतादें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 27 जून 2020 को दोपहर 12 बजे जारी कर दिया गया है. इस रिजल्ट की घोषणा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने लखनऊ सचिवालय के लोकभवन में की थी. यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 83.31% स्टूडेंट्स पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है. बागपत की रिया जैन ने 96.67% मार्क्स लेकर हाईस्कूल को टॉप किया. वहीँ बड़ौत-बागपत के ही अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स लेकर कक्षा 12वीं की परीक्षा को टॉप किया.


UP Board Results 2020: लगातार तीसरे साल हिंदी में हुए सबसे अधिक छात्र फेल, इस साल आठ लाख पहुंची संख्या


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI