UPPSC PCS Pre 2022 Result: यूपी लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर आई है. पीसीएस प्री 2022 का रिजल्ट घोषित हो गया है. पीसीएस प्री की परीक्षा में 5964 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं. इस साल प्रारंभिक परीक्षा के लिए 6,02,974 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे. वहीं प्रारंभिक परीक्षा में 3,29,310 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर जाकर रिडल्ट चेक कर सकते हैं.
पीसीएस 2022 में एसडीएम और डिप्टी एसपी के पदों समेत 384 कुल पदों पर नियुक्ति होनी है. मेंस परीक्षा के लिए अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी. अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया के लिए अलग से जारी होगी विज्ञप्ति,अभ्यर्थियों के प्राप्तांक/ कट आफ अंक की सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी. यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने ये जानकारी दी है.
कब हुई थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 जून 2022 को राज्य में विभिन्न निर्धारित केंद्रों पर किया था. प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. उम्मीदवार अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
पिछले 10 सालों में यूपी पीसीएस की परीक्षा के लिए हुए आवेदन की संख्या
साल 2012 की पीसीएस परीक्षा के लिए 2,59,164 आवेदन हुए थे. अगले साल 2013 में 3,88,466, साल 2014 में 4,43,079 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. वहीं, साल 2015 में भी 4.40 लाख आवेदन किये गए थे. इसी तरह साल 2016 में 4,36,413 और साल 2017 में 4,55,297 आवेदन हुए थे. साल 2018 की प्री परीक्षा में 5,35,844, साल 2019 में 5,44,664 और साल 2020 में 5,95,696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. साल 2021 में 6 91,576 अभ्यर्थीयों ने आवेदन किया था.
JNU: जेएनयू में जल्द लागू होगी डेप्रिवेशन प्वाइंट सिस्टम व्यवस्था, इन छात्रों को मिलेगा लाभ
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI