UPSESSB PGT Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने पोस्टग्रेजुएट टीचर एग्जाम (PGT) 2021 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. चयन बोर्ड ने रिजल्ट शुक्रवार की देर रात जारी किए. ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट upsessb.org पर जाकर रिजल्ट (UP PGT Recruitment 2021 Result) चेक कर सकते हैं. बोर्ड की ओर से रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, मनोविज्ञान, संस्कृत, कला, तर्कशास्त्र, सैन्य विज्ञान, गृह विज्ञान और संगीत वादन का रिजल्ट (UP PGT Recruitment 2021 Result) घोषित किया गया है.


इसके साथ ही संशोधित आंसर-की (Revised Answer-Key PGT Exam) भी जारी की गई है. बता दें कि  पीजीटी भर्ती परीक्षा 17 और 18 अगस्त को यूपी के सभी 75 जिलों में आयोजित की गई थी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों के 5198 पदों पर भर्ती होनी है. इसमें से 2603 पद टीजीटी के लिए और शेष 2595 पद पीजीटी के लिए हैं.


ऐसे चेक करें रिजल्ट
-रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट upsessb.org पर जाएं.
-अब होम पेज पर यूपी पीजीटी के रिजल्ट का लिंक मिलेगा.
-लिंक पर क्लिक करें.
-अपने Subject के आगे दिए लिंक पर क्लिक करें.
-इसमें अपना लॉगइन क्रेडेंशियल एंटर करके सब्मिट करें.
-अब रिजल्ट आपके सामने ओपन हो जाएगा.
-इसे डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर रख लें.


UPSESSB PGT के लिए 4 लाख से ज्यादा मिले आवेदन
बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि पीजीटी होम साइंस के 13 पदों पर 13175 आवेदन (प्रत्येक पद के लिए 1013) प्राप्त हुए थे. पीजीटी गणित के 99 पदों पर 29,759 आवेदन (एक पद के लिए 301) मिले थे. वहीं पीजीटी समाजशास्त्र के 78 पदों पर 37,359 (एक पद के लिए 479) और पीजीटी कृषि के 38 पदों पर 9,176 आवेदन (प्रत्येक पद के लिए 241) आए थे. अधिकारियों ने बताया कि पीजीटी के 23 विषयों के लिए यूपीएसईएसएसबी को कुल 473401 आवेदन मिले थे.


ये भी पढ़ें: 
BPSC 67th Exam 2021 Notification: बीपीएससी 67वीं परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी, 30 सितंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू


SSC MTS Admit Card 2021: एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड जारी, जानिए कब से शुरू होंगे एग्जाम



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI