एक्सप्लोरर
Advertisement
UP Police Result 2024: जल्द आएगा यूपी पुलिस का रिजल्ट, पीईटी और पीएसटी की भी आ सकती है तारीख, पढ़ें अपडेट
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) के चेयरमैन राजीव कृष्णा ने सिपाही भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर स्टेटस अपडेट जारी किया है.
UP Police Constable Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कराई गई सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित होने वाला है. ये परिणाम भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा. विभागीय सूत्रों का कहना है कि परिणाम इसी हफ्ते जारी हो सकता है. इसके साथ ही पीईटी व पीएसटी की भी तारीखों का एलान किया जा सकता है. ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है कि वह हर छोटी बड़ी अपडेट से रूबरू होते रहें. ऐसे में आइये बताते हैं परिणाम को लेकर भर्ती बोर्ड के चेयरमैन ने क्या कहना है.
23 नवंबर से पहले आ सकता है रिजल्ट
बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है कि बोर्ड ओएमआर शीट के मूल्यांकन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा कर रहा है. कोशिश की जा रही है कि परिणाम नवंबर के तीसरे हफ्ते यानी अगले हफ्ते तक जारी किया जा सके. मूल्यांकन पूरा होते ही परीक्षा का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि बोर्ड अध्यक्ष ने मूल्यांकन की प्रक्रिया को पूरा कर रिजल्ट जारी करने के लिए 23 नवंबर तक की डेटलाइन दी है जिसे पूरा होने में पांच दिन का समय ही शेष है.
कहां चेक कर सकेंगे लिखित परीक्षा का परिणाम?
सिपाही भर्ती का परिणाम भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर मिलेगा. यहीं पर मेरिट लिस्ट भी मिलेगी जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकेगा. परिणाम जारी होने पर अपना रिजल्ट जानने के लिए युवाओं को सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर नोटिस सेक्शन में सबसे ऊपर UP Police Constable Result Link पर क्लिक करना होगा. फिर अपना रोल नंबर या एप्लिकेशन नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा. इसके अलावा अन्य मांगी गई जानकारी भरकर लॉगइन करना होगा. लॉगइन करते ही परीक्षा दे चुके युवा को अपना स्कोरकार्ड दिखेगा, जिसे वह डाउनलोड कर सकेंगे.
60 हजार से ज्यादा पद भरे जाने हैं
यूपी पुलिस की इस सिपाही भर्ती में साठ हजार से ज्यादा पद भरे जाने हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के कुल 60,244 पद भरे जाएंगे. लिखित परीक्षा अगस्त 2024 में हुई थी जबकि 30 अक्टूबर को आंसर-की जारी की गई थी. इससे पहले पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा एक बार टल भी चुकी है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement