कड़ी मेहनत कर पास की UP शिक्षक भर्ती परीक्षा, फिर भी सरकारी नौकरी पाने से हैं इतने दूर
यूपी 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आ गया है. पास हुए सभी अभ्यर्थी अपनी मार्कशीट डाउनलोड करना शुरू कर दिए है. परन्तु अध्यापक बनने के लिए अभी एक और प्रक्रिया से होगा गुजरना.
UP 69000 Assistant Teacher Result out: उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो जाने से अभ्यर्थियों का लंबा इंतजार तो खत्म हो गया है और साथ ही 69000 शिक्षकों की भर्ती का रास्ता भी साफ़ हो गया. हालांकि इस परीक्षा में 1,46,060 उम्मीदवार सफल घोषित किये गए हैं परन्तु अध्यापकों की भर्ती के लिए करीब 69 हजार रिक्तियां ही हैं.
अध्यापक भर्ती परीक्षा में सफल सभी उम्मीदवार नहीं बनेंगे अध्यापक
पास होने वालों में सामान्य वर्ग के 36614, ओबीसी के 84868, एससी के 24308 और एसटी के 270 उम्मीदवार शामिल हैं. इन सभी सफल उम्मीदवारों को अभी एक कठिनतम प्रक्रिया से गुजरना होगा. इस प्रक्रिया में सभी उत्तीर्ण उम्मीदवारों का आपस में मुकाबला होगा. इस कठिनतम प्रक्रिया में चयनित उम्मीदवार ही अध्यापक बनने के पात्र होंगें. लिखित परीक्षा में सफल सभी उम्मीदवार अध्यापक नहीं बन पायेंगे.
लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की बनेगी मेरिट लिस्ट
जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास हुए हैं, उनकी अब एक फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी. इसी फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को अध्यापक के पदों पर नियुक्त किया जायेगा.
मेरिट लिस्ट कैसे बनेगी आइये जानें क्या है इसका गणित
फाइनल मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के हाई स्कूल, इंटरमीडिएट स्नातक और शिक्षक प्रशिक्षण (बीटीसी, बीएड या डीएलएड) के 10-10 प्रतिशत अंक और लिखित परीक्षा के 60 प्रतिशत अंको को जोड़कर बनेगी. इस लिस्ट से ही अभ्यर्थियों का चयन अध्यापक के पदों पर किया जायेगा.
लिखित परीक्षा में पास सभी शिक्षामित्र मार सकते हैं बाजी
मेरिट लिस्ट की इस रेस में सभी शिक्षामित्र बाजी मार सकते हैं. उसका कारण यह है कि उनको अनुभव के आधार पर वेटेज प्रदान किया जायेगा. शिक्षामित्रों को एक साल के अनुभव के लिए 2.5 मार्क्स का वेटेज मिलेगा. यह वेटेज अधिकतम 25 अंक का होगा. इन्हीं कारणों से लिखित परीक्षा में सफल होने वाले सभी शिक्षामित्रों का पलड़ा भारी है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI