UPCET Seat Allotment Result 2021: उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (UPCET 2021) के तहत चौथे राउंड की काउंसलिंग के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस रिजल्ट को डॉ अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Dr. APJ Abdul Kalam Technical University, AKTU) द्वारा जारी किया गया है. UPCET राउंट 4 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने चौथे राउंट की  काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. बी.टेक, बी.डेस, बी.फार्म, एमबीए, एमसीए आदि कई अन्य कोर्सेस के लिए सीट आवंटित की जा रही है. आप upcet.admissions.nic.in पर जाकर आपना रिजल्ट टेक कर सकते हैं.


उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का सीट अलॉटमेंट उम्मीदवारों के नंबर और उम्मीदवारों के preference पर दी जाएंगी. उम्मीदवारों को 14 नवंबर 2021, 11:59 pm से पहले फीस जाम करने की जरूरत है.


इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट-



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (UPCET) की बेबसाइट upcet.admissions.nic.in पर जाएं

  • इसके बाद होमपेज पर जाकर क्लिक करें

  • इसके बाद आप UPCET 4th round Seat Allotment Result 2021 पर जाकर क्लिक करें

  • इसके बाद वहां JEE Main candidates और UPCET MBA/MCA पर क्लिक करें

  • यहां आपसे रजिस्ट्रेशन, रोल नंबर, पासवर्ट और security pin डालकर लॉगइन करें

  • इसके बाद Candidates इसका प्रिंटआउट निकाल लें

  • इसका इस्तेमाल आप बाद में कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


SSC MTS Answer Key 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की SSC MTS की आंसर की, इस तरह चेक करें Download


CRPF Recruitment 2021: CRPF में इन पदों पर बिना परीक्षा मिल सकती है नौकरी, 85000 प्रति माह सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI