UPMSP UP Board 10th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड: इधर-उधर नहीं, ABP न्यूज पर चेक करें अपना रिजल्ट, 10वीं में 89.55 पर्सेंट स्टूडेंट्स पास
UPMSP UP Board Result 2024 Live: आज दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 2024 घोषित कर दिए जाएंगे upresults.nic.in,upmsp.edu.in. छात्र-छात्राएं ताजा जानकारी पाने के लिए ABP Live से जुड़े रहे.
बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करते हुए बोर्ड अधिकारियों ने कहा कि बीते कई सालों कि तुलना में इस बार बोर्ड ने पहले रिजल्ट जारी किया है.
यूपी बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में सीतापुर की सीता बाल विद्या मंदिर महमूदाबाद इंटर कॉलेज की प्राची निगम टॉपर बनी हैं. टॉपर प्राची निगम को 98.5% नंबर मिले हैं. वहीं, फतेहपुर के मुस्तफापुर हुसैनगंज की दीपिका सोनकर 98.33 फीसदी नंबरों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. तीसरे नम्बर पर चार स्टूडेंट रहे हैं. जिनमें सीतापुर की नव्या सिंह, सीतापुर की ही स्वाति सिंह, जालौन की दीपांशी सिंह सेंगर और प्रतापगढ़ के अर्पित तिवारी 98 % नंबर पाकर तीसरे स्थान पर रहे.
यूपी बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में कुल 2935353 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था. जबकि परीक्षा में कुल 2455041 विद्यार्थी पास हुए हैं.
- लड़कियों का पास प्रतिशत: 93.40%
- लड़कों का पास प्रतिशत: 86.05 %
नतीजे जारी करते ही यूपी बोर्ड की आधिकारिक साइट क्रेश हो गई. छात्र अन्य माध्यमों से रिजल्ट देख सकते हैं.
यूपी बोर्ड की दसवीं क्लास की परीक्षा में 89.55 फीसदी स्टूडेंट हुए पास हैं.
यूपी बोर्ड ने 10वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसी के साथ ही लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो गया है. छात्र नतीजे आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं. छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए एसएमएस की मदद भी ले सकते हैं.विद्यार्थी ABP Live पर भी परिणाम चेक कर सकते हैं.
कुछ देर में आ जाएगा रिजल्ट. यूपी बोर्ड कुछ ही समय में बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर देगा.
यूपी बोर्ड अब से 15 मिनट बाद 10वीं क्लास के नतीजे जारी कर देगा. जिसके बाद छात्र रिजल्ट को आधिकारिक साइट पर देख पाएंगे.
यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं क्लास की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 94,802 परीक्षकों को नियुक्त किया गया था.
यूपी बोर्ड आज 2 बजे बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी करेगा. इस दौरान बोर्ड के डायरेक्टर डॉक्टर महेंद्र देव, सचिव दिब्य कांत शुक्ल, अपर सचिव प्रशासन विभा मिश्रा और अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी मौजूद रहेंगे.
- upmsp.edu.in
- results.upmsp.edu.in
- upresults.nic.in
यूपी बोर्ड के छात्र रिजल्ट को up10.abplive.com, up12.abplive.com पर भी चेक कर सकेंगे.
- upmsp.edu.in
- results.upmsp.edu.in
- upresults.nic.in
साल 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में हाईस्कूल की परीक्षा के पास प्रतिशत में 1.60 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. इस बार देखने वाली बात होगी कि छात्र-छात्राओं में कौन बाजी मारेगा.
- रजिस्टर्ड छात्र: 31,16,454
- परीक्षा में शामिल हुए छात्र: 28,63,621
- पास छात्र: 25,70,987
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में करीब 55 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं. इनमें से 29.54 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं क्लास की परीक्षा दी है. जिनका इंतजार आज 2 बजे समाप्त हो जाएगा.
वर्ष | 10वीं का रिजल्ट कब आया |
2023 | 25 अप्रैल |
2022 | 18 जून |
2021 | 31 जुलाई |
2020 | 27 जून |
2019 | 28 अप्रैल |
यूपी बोर्ड प्रेस कांफ्रेंस कर जारी करेगा रिजल्ट. इस दौरान बोर्ड सचिव व अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. परीक्षा के नतीजे दोपहर 2 बजे आ जाएंगे.
साल 2023 में 10वीं क्लास की परीक्षा में कानपुर नगर 94.41 फीसदी के साथ टॉप पर था. इसके बाद आगरा 94.28%, प्रयागराज 94.21%, रामपुर 93.58 और बस्ती 93.40% के साथ टॉप 5 में थे.
गुजरे साल यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे 25 अप्रैल को जारी किए गए थे. इस साल बोर्ड 5 दिन पहले ही रिजल्ट की घोषणा कर रहा है.
यूपी बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में 29 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिन्हें बेसब्री से परिणामों का इंतजार था. जो अब खत्म होने वाला है.
यूपी बोर्ड ने इस साल इंटरमीडिएट व हाईस्कूल की परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से लेकर 9 मार्च के बीच किया था. तभी से छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है.
आप यूपी बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट एसएमएस की मदद से भी देख सकते हैं. इसके लिए आप फोन के मैसेज बॉक्स में रोल नंबर के साथ 'यूपी10' लिखकर 56263 पर भेज दें. मैसेज जाने के कुछ देर में ही रिजल्ट आपको मिल जाएगा.
यूपी बोर्ड की तरफ से बीते साल 25 अप्रैल को परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे. बीते पांच साल के लिहाज से बोर्ड इस बार सबसे पहले रिजल्ट जारी कर रहा है. नतीजे आने के बाद छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट की मदद से उन्हें देख पाएंगे.
- यूपी बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा के परिणामों को देखने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद, विद्यार्थी अपने होमपेज पर यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- फिर विद्यार्थी रोल नंबर सबमिट करें.
- अब छात्र का यूपी बोर्ड स्कोर कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब छात्र स्कोरकार्ड देखें और डाउनलोड करें.
- अंत में विद्यार्थी आगे की जरूरत के लिए हार्ड कॉपी रखें.
बैकग्राउंड
UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड की ओर से आज 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. जिन्हें छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे. इस साल परीक्षा में 55 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिनमें से 29 लाख छात्र-छात्राओं ने 10वीं क्लास की परीक्षा दी थी.
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी कि यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 20 अप्रैल दोपहर 2 बजे घोषित कर दिए जाएंगे. यूपी बोर्ड की हिस्ट्री में ऐसा सबसे जल्दी रिजल्ट घोषित होने का नया रिकार्ड होगा. पिछले पहले साल 2023 की परीक्षा का परिणाम सबसे जल्दी 25 अप्रैल को घोषित किया गया था.
कहां आएगा यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024
छात्र-छात्राओं को रिजल्ट चेक करने के लिए यूपी बोर्ड की आधिकारिक साइट upresults.nic.in,upmsp.edu.in, upboardresult.nic.in, upmspresults.up.nic.in पर देख सकेंगे. छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट के अलावा ABP Live पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें up10.abplive.com, up12.abplive.com पर जाना होगा.
डिजिलॉकर पर कैसे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024
- स्टेप 1: सबसे पहले छात्र डिजिलॉकर digilocker.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब छात्र होमपेज पर Class X Marksheet 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर UP Board Board के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: इसके बाद छात्र मांगे गए क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें.
- स्टेप 5: अब विद्यार्थी की स्क्रीन पर उनका रिजल्ट आ जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -