UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: रिजल्ट हुआ घोषित, 10वीं में रिया जैन-12वीं में अनुराग मलिक ने मारी बाजी

UP Board 10th & 12th Result 2020 (यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020) at upresults.nic.in, upmsp.edu.in: यूपी बोर्ड 10वीं -12वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट के बारे में काफी उतावले हैं. वे हर पल की खबर जानना चाहते हैं. स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए यहां पर यूपी बोर्ड के रिजल्ट की हर खबर दी जा रही है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट UP बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ up10.abplive.com और up12.abplive.com पर चेक कर पायेंगे.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 27 Jun 2020 03:28 PM
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में शोभित वर्मा ने अलीगढ़ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. शाहजहांपुर के गांव गढ़िया करेली के रहने वाले शोभित वर्मा के पिता ओमकार वर्मा पेशे से किसान हैं. हालांकि प्रदेश में टॉप ना कर पाने का मलाल जरूर है लेकिन शोभित ने अलीगढ़ में हाईस्कूल की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. शोभित इसके लिए पूरा श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद और चाचा महेश को देते हैं. 600 में से 564 अंक प्राप्त करने वाले शोभित ने हाईस्कूल की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में यह परिणाम घोषित होना बड़ी उपलब्धि है. दो करोड़ 96 लाख कपियों को 21 दिनों में जांचना भी बड़ी उपलब्धि है. इस बार नकल विहीन परीक्षा हो, इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए थे. लखनऊ से परीक्षा केंद्रों का लाइव मॉनिटरिंग की जा रही थी. इस बार परीक्षा में तकनीक का पूर उपयोग किया गया. इस बार पहली बार इंटरमीडिएट में कंपार्टमेंट की व्यवस्था की गई है. यानी जो उनुत्तीर्ण हुए हैं उन्हें फिर उत्तीर्ण होने का अवसर मिलेगा.
इस साल महोबा जिले का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा . यहां का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा 89.24 परसेंट रहा. यहां से कुल 9731 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, इनमें से कुल 9281 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.


उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश के जो टॉप-20 टॉपर्स स्टूडेंट्स होंगे, उनके घर तक की शानदार सड़क उनके नाम से बनवाएंगे. फिर चाहे वे स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड के हों, सीबीएसई बोर्ड के हों या फिर आईसीएसई बोर्ड के हों. उत्तर प्रदेश के जो भी 20 बच्चे टॉप लिस्ट में आएंगे, उनके नाम से सड़क बनेगी.
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि टॉपर्स को 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि और एक लैपटॉप देकर ​​सम्मानित किया जाएगा. इस साल का पास प्रतिशत यूपी बोर्ड कक्षा 10 का कुल पास प्रतिशत 83.31% दर्ज किया गया, जबकि कक्षा 12 यानी इंटरमीडिएट के छात्रों की सफलता का अनुपात 74.63% रहा.

इस साल कुल 27,72,656 स्टूडेंट्स ने दसवीं का एग्जाम दिया. इनमें से कुल 23,09,802 स्टूडेंट्स पास हुए. दसवीं का कुल पास प्रतिशत रहा 83.31%. जो पिछले वर्षों से बेहतर है. हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 12,81,842 लड़कियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 11,18,914 पास हुयीं और पास प्रतिशत गया 87.29 %. इसी तरह इस साल दसवीं में कुल 14,90,814 लड़कों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 11,90,888 पास हुए. उनका कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.88% है जो लड़कियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से कम है.

इस साल पिछले साल से बेहतर रिजल्ट रहा यानीं 2020 में यूपी बोर्ड के 10वीं कक्षा में 83.31 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में 74.63 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. जबकि पिछले साल 70.2 प्रतिशत स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं में और 80.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं की यूपी बोर्ड की परीक्षा में पास हुए थे.

इस साल बारहवीं में दूसरी रैंक प्रांजल सिंह ने और तीसरी रैंक उत्कर्ष शुक्ला ने हासिल की है. इस साल कक्षा 12 में, 74.64 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. यह पिछले साल की तुलना में अधिक है जब 70.2 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी.

दसवीं के बाकी टॉपर्स की बात करें तो लखपेरा के अभिमन्यु वर्मा ने 95.53% के साथ दसवीं में दूसरा स्थान हासिल किया. जबकि तीसरी रैंक 95.33% के साथ योगेश प्रताप सिंह ने हासिल की है. इस साल दसवीं में लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है.
यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने पास प्रतिशत जारी किया दिया है. इस साल, 83.31 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा पास की, जबकि 12 वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 74.63 प्रतिशत रहा.




कुल 83.31 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की, जबकि 12 वीं का पास प्रतिशत 74.63 प्रतिशत रहा. 10वीं में रिया जैन ने 96.67 % और 12वीं में अनुराग मलिक ने 97 % अंक किए हासिल किए.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के माध्यम से स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया. उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है. वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं. अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है. प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो.
यूपी बोर्ड के अधिकारियों द्वारा बड़ी घोषणा की गई है. सरकार 10 वीं और 12 वीं परीक्षा के 20 टॉपर्स के लिए सड़कों का निर्माण करेगी. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि सड़कों का नाम टॉपर्स के नाम पर रखा जाएगा.

स्टूडेंट्स इन दो टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरों का इस्तेमाल करके भी यूपी बोर्ड का परिणाम देख सकते हैं. ये हेल्पलाइन नंबर्स हैं -- 800-180-5310 और 1800-180-5312. इन हेल्पलाइन नंबरों की टाइमिंग सुबह 8 से रात 8 बजे तक की है. यही नहीं इन नंबर्स पर वे अपने बहुत से सवालों का जवाब भी पा सकते हैं अपना तनाव भी कम कर सकते हैं.

कंपार्टमेंट एग्जाम की सहायता से पास होने पर भी मार्कशीट में कहीं कंपार्टमेंट शब्द का जिक्र नहीं होगा. उनकी मार्कशीट पर कहीं ये बात नहीं लिखी होगी कि ये परीक्षा दो बार में पास की गयी है.
इस साल से बारहवीं के स्टूडेंट्स भी कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकेंगे. यही नहीं ये कंपार्टमेंट एग्जाम दो विषयों में दिया जा सकेगा. अगर वे दो विषयों में फेल हैं तो भी उनका पूरा साल बर्बाद होने से बचाया जा सकता है.

12वीं कक्षा यानी इंटरमीडिएट में स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 74.63 फीसदी रहा जो पिछले साल के पासिंग पर्सेंटेज के मुकाबले बेहतर है. बताया गया है कि इस पासिंग प्रतिशत में लड़कियों का पास होने और सफल रहने का प्रतिशत 13 फीसदी ज्यादा रहा है.
यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी करते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि इस साल 10वीं, 12वीं दोनों के नतीजे पहले की तुलना में बेहतर रहे. इस बार छात्रों को डिजिटल सर्टिफिकेट मुहैया कराए जाएंगे. हालात सामान्य होने पर कम्पार्टमेंट परीक्षा भी कराई जाएगी.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा रिकार्ड समय में हुई ख़त्म

इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से शुरू हुई थीं. उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 12 वर्किंग डेज में और 12वीं की परीक्षाएं 15 वर्किंग डेज में ख़त्म हुई जो कि एक रिकार्ड है. बता दें कि डेट शीट के मुताबिक़10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च को और 12वीं की परीक्षाएं 06 मार्च को पूरी होनी थी.
UP Board 10th 12th Result: ये रही कई अन्य जानकारियां

ऐसे मौके पर जब CBSE और ICS अपनी परीक्षाएं पूरी नहीं करा पाएं और पेंडिंग परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा. ऐसे में यूपी बोर्ड ने न सिर्फ परीक्षाएं पूरी कराई हैं बल्कि 51 लाख से अधिक की 3.5 करोड़ कॉपियां का मूल्यांकन भी करवाया. वह भी रिकार्ड समय में. देश के इस सबसे बड़े बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग में एक लाख 20 हजार शिक्षकों को लगाया था.
उप मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री डॉ दिनेश शर्मा करेंगें प्रेस कांफ्रेंस

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अर्थात यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे आज दोपहर बाद 12 बजे जारी किये जायेंगे. उलटी गिनती हो गई है शुरू, माध्यमिक शिक्षा की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अराधना शुक्ला ने बताया कि रिजल्ट जारी किए जाने के मौके पर उप मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री डॉ दिनेश शर्मा संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इसके जरिए करें चेक

UP Board 10th 12th Result घोषित होने में कुछ घंटे बाकी, 12 बजे upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर होगा जारी. रिजल्ट जारी होने के बाद 51 लाख से अधिक स्टूडेंट्स जो कि यूपी बोर्ड के 10वीं, 12वीं की परीक्षा में हुए थे शामिल, कर सकेंगें चेक, चेक करने के लिए आवश्यक होगा स्टूडेंट्स का रोल नंबर और स्कूल कोड. इस लिए स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड को रखें अपने पास.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्टआज होगा जारी यहाँ करें चेक

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट के रिजल्ट की घोषणा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा करेंगें. यह रिजल्ट दोपहर बाद करीब बारह बजे लखनऊ से जारी किया जायेगा. रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद स्टूडेंट्स अपने ABP की साईट से चेक किया जा सकेगा. कक्षा 10वीं का रिजल्ट http://up10.abplive.com/ पर और कक्षा 12वीं का रिजल्ट http://up12.abplive.com/ पर बहुत ही आसानी से चेक किया जा सकेगा.
UP Board Result 2020, Must Do Things before Result Declaration: UP बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के पहले कर लें ये काम

यूपी बोर्ड के दसवीं के रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर अपने पास रखें, ताकि नतीजे घोषित होते ही उसे चेक कर सकें. रिजल्ट जारी होते ही यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों स्टूडेंट्स कुछ देर में देख सकेंगे अपने नतीजे.
Minimum Marks to Pass UP Board 10th & 12th Examinations: पास होने के लिये चाहिये होंगे इतने मार्क्स

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कि परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 35 फीसदी मार्क्स की आवश्यकता है. कक्षा 10वीं के जो स्टूडेंट एक या फिर दो सब्जेक्ट में फेल होंगे, वह कंपार्टमेंट दे सकेंगें.
UP Board Result 2020, Where to Check UPMSP 10th & 12th Result: UP बोर्ड 10वीं और 12वीं कहाँ चेक करें

यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी करने के लिए लखनऊ में शुरू होने वाली है बोर्ड परीक्षा समिति की मीटिंग. कुछ देर में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों का ऐलान हो जाएगा. स्टूडेंट्स अपने नतीजे देखने के लिए ABP News की साईट up10.abplive.com और up12.abplive.com पर क्लिक करें.
UP Board Result 2020 Press Conference: UP बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस से

प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है शुरू. कुछ ही देर में यूपी बोर्ड के नतीजों का ऐलान करेंगे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 12 बजे से शुरू होगी और 12वीं का रिजल्ट 12:30 तक घोषित किया जा सकता है, 10वीं का रिजल्ट 1:30 तक घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है
UP Board 10th, 12th Result 2020 Do This Before Result: रिजल्ट से पहले जान लें ये जरूरी बात

जिन स्टूडेंट्स को यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट देखने हैं, वे अपना रोल नंबर और एडमिट कार्ड लेकर बैठें. बस कुछ ही देर में नतीजों का होगा ऐलान
UP Board 10th, 12th Result 2020 Exact Date and Time: UP बोर्ड 27 जून को जारी करेगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश बोर्ड इस साल की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के नतीजे 27 जून को जारी करेगा. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने इस संबंध मे मीडिया को जानकारी पहले ही दे दी है. इससे संबंधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
UP Board 10th, 12th Result 2020 Must Know Things: UP Board 10वीं, 12वीं में पास होने के लिए इतने अंकों की है जरूरत

यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी. बीते साल 70.2 फीसदी छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की थी और 80.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स 10वीं कक्षा की परीक्षा पास की थी.
UP Board 10th, 12th रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और स्कूल कोड की होगी जरूरत

यूपी बोर्ड रिजल्ट आने से पहले सभी छात्र और छात्राएं अपने साथ रोल नं. और स्कूल कोड को अपने साथ रखें. या फिर अपने साथ एडमिट कार्ड रखें. इससे आपको रिज़ल्ट के दौरान हड़बड़ी नही होगी.
इस साल ऐसी होगी UP Board 10th, 12th रिजल्ट मार्कशीट

इस साल से, यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं मार्कशीट में छात्रों के नाम, स्कूल और अन्य डिटेल्स अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होंगी. ऐसा इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है.
UP Board 10th, 12th रिजल्ट 2020 लाइव अपडेट 27 जून को रिजल्ट

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट 27 जून को अर्थात कल जारी किया जायेगा. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम, दिनेश शर्मा ने पहले ही यह जानकारी दे दी थी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से भी इसके लिए आज आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
UP Board Result 2020 Latest Updates: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट के लिए यहां रखनी होगी नज़र

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार ख़त्म होने जा रहा है. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी होने पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल साईट upresults.nic.in के अलावा ABP News की साईट up10.abplive.com और up12.abplive.com पर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट के ताजा अपडेट सभी स्टूडेंट्स को इसी पेज पर भी मिल जाएंगे.
UP Board 10th, 12th Result 2020 Latest Updates: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा पर रखी गई कड़ी निगरानी

इस साल, यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए, परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा, वायस रिकॉर्डर, ब्राडबैंड तथा राउटर जैसी टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया था. इसके अलावा, 100 से अधिक फ्लाइंग दस्तों ने इन बोर्ड परीक्षाओं पर कड़ी निगरानी रखी.
Uttar Pradesh Board 10th, 12th Result 2020 Latest News: इस बार यूपी बोर्ड रिजल्ट के बेहतर होने की है उम्मीद

इस साल पिछले बार की तुलना में यूपी बोर्ड रिजल्ट बेहतर होने की उम्मीद है. कुल स्टूडेंट्स के परीक्षा पास होने का प्रतिशत परीक्षा का पास प्रतिशत कहा जाता है. उदाहरण के लिए, 80% उत्तीर्ण प्रतिशत का मतलब होगा 100 में से 80 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की.
UP Board 10th, 12th Result 2020 News Updates: रोलनंबर और स्कूल कोड की होगी जरूरत

यूपी बोर्ड का रिजल्ट जब जारी किया जायेगा तो उस समय स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रोल नंबर और स्कूल कोड की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में वे अपने एडमिट कार्ड को अपने पास रखें ताकि रिजल्ट चेक करते समय किसी तरह की हड़बड़ी न हो.
UP Board 10th, 12th Result 2020 Latest News: इतने होंगे एग्‍जाम में पासिंग मार्क्‍स

यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए सभी स्टूडेंट्स को हर विषय में कम से कम 35 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त करना होगा. पिछले साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में 70.2 फीसदी स्टूडेंट्सऔर 10वीं कक्षा की परीक्षा में 80.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.
UPMSP Class 10th, 12th Result 2020 Latest News: यूपी बोर्ड रिजल्ट, तारीख और समय को लेकर है यह लेटेस्ट अपडेट

राज्य के उप मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री डॉ दिनेश शर्मा पहले ही ये कह चुके हैं कि 27 जून को बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. पहले से घोषित रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर अभी तक कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है. इसका अर्थ है कि रिजल्ट 27 जून को ही जारी होगा. हालांकि, बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने का एग्जैक्ट टाइम नहीं बताया है.
UP Board 10th, 12th Result 2020 Latest News and Updates: बगैर परीक्षा के इन स्टूडेंट्स को किया गया पास

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस महामारी के चलते 6-9 और कक्षा 11वीं के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के पास करने का फैसला लिया है. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 3 मार्च 2020 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च 2020 तक आयोजित की गई थीं.
UP Board 10th, 12th Result 2020 Where to Check: बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट हो सकती है क्रैश

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अर्थात यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे upresults.nic.in पर जारी किये जायेंगें. अधिक लोड के कारण आधिकारिक वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव हो सकती है, इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे चेक करने के लिए ABP News की साईट up10.abplive.com और up12.abplive.com पर क्लिक करें.

UP Board Class 10th, 12th Exams Result 2020: यूपी बोर्ड रिजल्ट, 2019 में लड़कों पर भारी रहीं लड़कियां

बीते साल यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में 64.40 प्रतिशत छात्रों और 76.46% छात्राओं को सफलता मिली थी. अब इस बात का इंतजार है कि इस साल यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षाओं में कौन बाजी मारता है.
UP Board 10th, 12th Result 2020 Roll Number wise: स्टूडेंट्स जालसाजों से रहें सावधान

हालांकि, यूपी बोर्ड के साथ-साथ CBSE Board ने जालसाजों से सावधान रहने के लिए पैरेंट्स को आगाह किया है.ऐसी सूचना मिल रही है कि कुछ लोग 10वीं, 12वीं के छात्रों को पैसे लेकर पास कराने की बात कर रहें हैं. स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए बोर्ड ने एक नोटिस जारी की है.
UP Board 10th, 12th Result 2020: यहाँ से चेक कर सकते हैं यूपी बोर्ड रिजल्ट

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में शामिल हुए स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर या फिर ABP News की साईट up10.abplive.com और up12.abplive.com पर जाकर चेक कर सकेंगे. बता दें कि करीब 27.20 लाख स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी और लगभग 22 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. यूपी बोर्ड 2020 का रिजल्ट करीब 50 लाख स्टूडेंट्स के लिए घोषित किया जाएगा.
UP Board 10th, 12th Result 2020: रोल नंबर रखें तैयार, यहाँ कर सकेंगें चेक

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स परीक्षा के रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट जारी होते ही ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर ही यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट चेक करने का लिंक लाइव हो जाएगा. यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट up10.abplive.com और 12वीं का रिजल्ट up12.abplive.com पर चेक किया जा सकेगा.
पिछले साल 12वीं में लड़कियों ने किया था कमाल

पिछले साल बाहरवीं में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है जबकि गोंडा से भाग्यश्री उपाध्याय और इलाहाबाद आकांक्षा शुक्ला भी टॉपर रहीं थीं. आज उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का आना है, देखते हैं इस बार कौन मारेगा बाजी
UP Board 10th, 12th Results 2020: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी होंगे

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा के नतीजे एक साथ ही जारी किए जाएंगे. इस साल की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा आज दोपहर में 12 बजे जारी करेंगें.
UP Board Result 2020 Latest Updates: सालों पुरानी परंपरा टूटने जा रही है

कोरोना काल में इस बार यूपी बोर्ड की सालों पुरानी परंपरा टूटने जा रही है, इस बार यूपी बोर्ड 2020 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम एक साथ लखनऊ से जारी किया जाएगा. पुरानी परंपरा तोड़ते हुए इस बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट प्रयागराज से नहीं, बल्कि राजधानी लखनऊ से जारी होगा.
UP Board 10th, 12th Result 2020 Must Know Things: UP Board 10वीं, 12वीं में पास होने के लिए इतने अंकों की है जरूरत

यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी. बीते साल 70.2 फीसदी छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की थी और 80.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स 10वीं कक्षा की परीक्षा पास की थी.
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा up10.abplive.com और up12.abplive.com पर भी उपलब्ध रहेगा. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यहां से भी चेक कर सकते हैं.
इस साल यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च और हाईस्कूल की परीक्षाएं 18 फरवरी से 3मार्च तक आयोजित हुई थीं.
UP Board 10th, 12th Result Live Updates: इतने स्टूडेंट्स को है यूपी बोर्ड के नतीजों का इंतजार

इस साल यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कर रिजल्ट शनिवार 27 जून को एक साथ जारी किया जायेगा. रिजल्ट जारी होने के साथ ही साथ 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार ख़त्म हो जायेगा.
UP Board 10th, 12th Result 2020: 56 लाख में से केवल इतने स्टूडेंट्स का रिजल्ट होगा जारी

इस साल 2020 में यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 30,24,632 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था. इसमें केवल 27,19,656 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. बाकी स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा छोड़ दी. इसी तरह कक्षा 12वीं के लिए 25,86,440 छात्र- छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से केवल 22,00,935 ने 12वीं की परीक्षा दी है.
इस साल से यूपी बोर्ड की मार्कशीट पर एक बार कोड भी दिया होगा. इस बार कोड का प्रयोग करके मार्कशीट को आसानी से ऑनलाइन वैरीफाई किया जा सकेगा.
क्लास 12वीं के स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम की सुविधा मिलने के साथ ही 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को एक और बड़ी सुविधा मिली है. अब वे दो विषयों में फेल होने पर भी कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकेंगे. पहले यूपी बोर्ड केवल एक विषय में फेल होने पर यह सुविधा देता था वो भी सिर्फ दसवीं के स्टूडेंट्स को.
यूपी बोर्ड के इस फैसले की खास बात यह है कि सीबीएसई और आईसीएसई की तरह ही इनकी मार्कशीट पर भी कहीं नहीं लिखा होगा कि स्टूडेंट ने परीक्षा कंपार्टमेंट एग्जाम देकर पास करी है.
इस साल से यूपी बोर्ड की मार्कशीट पर स्टूडेंट के साथ ही उसके पैरेंट्स का नाम भी लिखा होगा, वो भी इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में.
उत्तर प्रदेश बोर्ड ने इस साल से यह नई व्यवस्था लागू की है जिसके तहत अब क्लास 12 के स्टूडेंट्स भी फेल होने से बचने के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकेंगे. इससे पहले केवल हाईस्कूल के स्टूडेंट्स को यह सुविधा प्राप्त थी.
समय से रिजल्ट देने के लिए पहली बार यूपी बोर्ड ने अलग से पोर्टल बनाकर स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल और रिटेन एग्जाम समेत बाकी सूचनाओं को उस पर अपडेट किया. इससे बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों को रिजल्ट तैयार करवाने के लिए दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ा और समय के अंदर रिजल्ट भी तैयार हो गया.
रिजल्ट डिक्लेयर हो जाने के बाद मार्क्स तुरंत अपलोड हो जाएंगे लेकिन डिजिटल सिग्नेचर वाली मार्कशीट मिलने में दो से तीन दिन का समय लगेगा.
लास्ट ईयर क्लास 12 में कानपुर के ओम्कारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र गौतम रधुवंशी ने 600 में से 583 अंक हासिल कर टॉप किया था.
पिछले साल की यूपी बोर्ड परीक्षा में 10वीं कक्षा के लगभग 30 लाख छात्रों में से 05 लाख 74 हजार छात्र यानी कि करीब 19% हिंदी में फेल हुए थे. वहीं 12वीं कक्षा के लगभग 25 लाख छात्रों में से भी लगभग 04 लाख 23 हजार छात्र हिंदी में फेल थे.
बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं कोरोना फैलने से पहले क्रमश: 3 और 6 मार्च को समाप्त हो गई थी. कॉपी जांचने का काम 16 मार्च को शुरू हुआ था लेकिन कोरोना के कारण 18 मार्च से टालना पड़ा था.
पिछले साल की यूपी बोर्ड परीक्षा में 10वीं कक्षा के लगभग 30 लाख छात्रों में से 05 लाख 74 हजार छात्र यानी कि करीब 19% हिंदी में फेल हुए थे. वहीं 12वीं कक्षा के लगभग 25 लाख छात्रों में से भी लगभग 04 लाख 23 हजार छात्र हिंदी में फेल थे.
कुछ गड़बड़ियों की वजह से यूपी बोर्ड ने ईस्ट यूपी के कुछ जिलों की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी थी. दसवीं की परीक्षा साइंस विषय की थी और 29 फरवरी को आयोजित होनी थी. बारहवीं की फिजिक्स और इंग्लिश की परीक्षा कैंसिल की गयी थी जो क्रमशः 20 और 26 फरवरी 2020 को आयोजित होनी थी. जिन जिलों के एग्जामिनेशन सेंटर्स पर परीक्षाएं कैंसिल की गयी उनके नाम हैं मऊ, गाज़ीपुर, बलिया, प्रयागराज और अलीगढ़. यह परीक्षा बाद में 12 मार्च को आयोजित होना तय हुआ था.
पिछले साल की यूपी बोर्ड परीक्षा में 10वीं कक्षा के लगभग 30 लाख छात्रों में से 05 लाख 74 हजार छात्र यानी कि करीब 19% हिंदी में फेल हुए थे. वहीं 12वीं कक्षा के लगभग 25 लाख छात्रों में से भी लगभग 04 लाख 23 हजार छात्र हिंदी में फेल थे.
कोविड – 19 के कारण उपजे हालातों ने बहुत से शरारती तत्वों को छात्रों का परेशान करने का मौका दे दिया. इसी क्रम में एक फेक सर्कुलर जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि कोरोना की वजह से इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट डिक्लेयर नहीं करेगा. बिना रिजल्ट के ही सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट कर दिया जायेगा. ऐसा इसलिये हुआ क्योंकि कोरोना की वजह से यूपी बोर्ड की कॉपियों की देख-रेख ठीक से नहीं हो पायी. यह सब झूठ था.
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव को मिला तीन महीने का सेवा विस्तार 30 जून को समाप्त हो रहा है. उसके पहले रिजल्ट डिक्लेयर करने की कोशिश के तहत इस तारीख को रिजल्ट डिक्लेयर हो रहे हैं.
यूपी बोर्ड ने इस बार परीक्षा की कॉपियां चार रंगों में बनवाई थी, नीली, पीली, हरी और गुलाबी. इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा की कापियों में क्रमांक भी दर्ज किये गए थे ताकि इन्हें बाहरी कॉपियों से बदला न जा सके.
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा up10.abplive.com और up12.abplive.com पर भी उपलब्ध रहेगा. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यहां से भी चेक कर सकते हैं.
प्रकाशित होने के बाद यूपी बोर्ड का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है जिनका एड्रेस है www.upmsp.edu.in, www.upmsp.nic.in, www.upresults.nic.inऔर www.upmspresults.up.nic.in.
इस साल पिछले साल की तुलना में यूपी बोर्ड का परिणाम लॉकडाउन के कारण करीब एक महीने देरी से घोषित हो रहा है.
कंपार्टमेंट परीक्षा कब आयोजित होगी?

अभी इसकी कोई तय तारीख घोषित नहीं हुयी है पर आमतौर पर यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई के महीने में आयोजित की जाती है.
यूपी बोर्ड को नंबर ऑफ स्टूडेंट्स के लिहाज से एशिया का सबसे बड़ा बोर्ड होने का दर्जा प्राप्त है. उत्तर प्रदेश बोर्ड 99 साल से अधिक पुराना है.
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट एकसाथ कल शनिवार को 12:30 बजे जारी होगा. यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट up10.abplive.com पर और यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट up12.abplive.com पर चेक किया जा सकेगा.
2020 में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 7784 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं . परीक्षा को नक़ल विहीन बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरा, वायस रिकॉर्डर, ब्राडबैंड तथा राउटर जैसी टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया था.
इस प्रकार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 56 लाख 11 हजार 072 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था. इसमें से 4 लाख 80 हजार 591 स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा छोड़ दी थी.
यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स में कुल 279656 स्टूडेंट्स 10वीं कक्षा के हैं जबकि 200935 स्टूडेंट्स 12वीं कक्षा के हैं.
2020 में यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 25 लाख 86 हजार 440 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें लडकियों की संख्या 1121836 और लडकों की संख्या 1464604 रही.
इस साल 2020 में यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 30 लाख 24 हजार 632 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए हैं इसमें छात्रों की संख्या 1662334 और छात्राओं की संख्या 1362298 थी.
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019: यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 83.98% लड़कियाँ तथा 76.66% लड़के पास हुए थे. जबकि 12वीं की परीक्षा में 76.46% लड़कियाँ तथा 64.40% लड़के पास हुए थे.
पिछली साल 2019 में यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 27 अप्रैल को जारी किया गया था. 10वीं परीक्षा में कुल 80.07% स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीँ 12वीं कक्षा के लिए शामिल होने वाले कुल स्टूडेंट्स का 70.06% छात्र- छात्राएं पास हुए.
उत्तर प्रदेश बोर्ड {UPMSP} के कक्षा 10वीं का रिजल्ट ABP News की साईट up10.abplive.com और 12वीं के नतीजे चेक करने के लिए up12.abplive.com पर क्लिक करें. स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट यहाँ पर बहुत ही आसानी से चेक कर सकेंगें. स्टूडेंट्स को चाहिए कि इस साईट को अपने कम्यूटर , मोबाइल , लैपटॉप पर सेव कर लें ताकि यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होते ही इसे आसानी से चेक कर सके.
उत्तर प्रदेश बोर्ड {UPMSP} के कक्षा 10वीं,12वीं के नतीजे एक दिन बाद यानी 27 जून को जारी किया जायेगा. यह रिजल्ट प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा दोपहर बाद साढ़े बारह बजे जारी करेंगें. यह रिजल्ट ABP News की साईट पर भी चेक किया जा सकेगा.

बैकग्राउंड

UP Board 10th & 12th Result 2020 Live Updatesउत्तर प्रदेश बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स का लंबा इंतजार खत्म हो गया. नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. कुल 83.31 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की, जबकि 12 वीं का पास प्रतिशत 74.63 प्रतिशत रहा. 10वीं में रिया जैन ने 96.67 % और 12वीं में अनुराग मलिक ने 97 % अंक किए हासिल किए.


दसवीं के बाकी टॉपर
लखपेरा के अभिमन्यु वर्मा ने 95.53% के साथ दसवीं में दूसरा स्थान हासिल किया. जबकि तीसरी रैंक योगेश प्रताप सिंह ने 95.33% के साथ पायी.


बारहवीं के अन्य टॉपर
इस साल बारहवीं में दूसरी रैंक प्रांजल सिंह ने और तीसरी रैंक उत्कर्ष शुक्ला ने हासिल की है.



दसवीं में लड़कियां आगे
इस साल दसवीं में लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है.



इस साल 12वीं का पास प्रतिशत सुधरा
इस साल कक्षा 12 में, 74.64 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. यह पिछले साल की तुलना में अधिक है जब 70.2 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी.



इंटर में भी लड़कियां आगे
इस साल कक्षा 12 में 68.88 प्रतिशत लड़कों ने और 74.63 प्रतिशत लड़कियों ने सफलता हासिल की है. इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 74.63 फीसदी छात्र सफल हुए हैं.


पिछले साल से रहा बेहतर रिजल्ट
इस साल यानीं 2020 में यूपी बोर्ड के 10वीं कक्षा में 83.31 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में 74.63 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. जबकि पिछले साल 70.2 प्रतिशत स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं में और 80.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं की यूपी बोर्ड की परीक्षा में पास हुए थे.

इस साल के दसवीं के आंकड़ें
इस साल कुल 27,72,656 स्टूडेंट्स ने दसवीं का एग्जाम दिया. इनमें से कुल 23,09,802 स्टूडेंट्स पास हुए. दसवीं का कुल पास प्रतिशत रहा 83.31%. जो पिछले वर्षों से बेहतर है. हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 12,81,842 लड़कियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 11,18,914 पास हुयीं और पास प्रतिशत गया 87.29 %. इसी तरह इस


 रिजल्ट प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा करीब साढ़े बारह बजे बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया. कक्षा 10वीं -12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक साईट के अलावा ABP News की साईट पर भी चेक कर सकते हैं..


इसके साथ ही ABP News यूपी बोर्ड रिजल्ट से संबंधित लाइव अपडेट भी चला रही है. यहां पर यूपी बोर्ड के 10वीं -12वीं के रिजल्ट का हर पल की खबर दी जा रही है. स्टूडेंट्स जो यूपी बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी ख़बरों की जानकारी चाहते हैं वे यहां पर चेक करते रहें.


आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा 18 फरवरी से लेकर 06 मार्च तक कराई गयी थी. इस परीक्षा में 10वीं, 12वीं  कक्षा के लिए 56 लाख 11 हजार 072 स्टूडेंट्स का  रजिस्ट्रेशन हुआ था. जिसमें हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3022607 और इंटरमीडिएट के लिए 2584511 रजिस्ट्रर्ड  थे.


पिछले साल (2019)  में 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए कुल स्टूडेंट्स में से 72.83 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुई थी. लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में बेहतर था. इस परीक्षा में शामिल हुई कुल लड़कियों में 78.44 % लडकियां पास हुई थी. जबकि कुल 67.36 फीसदी छात्र पास हुए थे.


UP Board 10th Result और 12th Result कुछ ही देर में होंगे घोषित, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट ABP न्यूज़ के साथ-साथ upresults.nic.in, upmsp.edu.in से भी चेक कर सकते हैं  


 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.