UPPCL Camp Assistant Result 2022: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा कैम्प असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए हुए स्किल टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो अभ्यर्थी इस टेस्ट में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक साइट upenergy.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा कैम्प असिस्टेंट ग्रेड III (Camp Assistant Grade III) के 49 पदों को भरा जाना है.
कब हुई थी परीक्षा
इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 1 अप्रैल 2022 को किया गया था. जबकि स्किल टेस्ट 26 जून 2022 को आयोजित हुआ था. रिजल्ट जारी होने के बाद अब शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को विद्युत प्रशिक्षण संस्थान, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, सरोजनी नगर, लखनऊ 226008 पर 7 अगस्त 2022 को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आना होगा.
सैलरी
अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत 27 हजार 200 रुपये से लेकर 86 हजार 100 रुपये माह के हिसाब से सैलरी दी जाएगी.
इस प्रकार चेक करें रिजल्ट
- चरण 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट upenergy.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिख रहे ‘Vacancy / Results’ के टैब पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- चरण 4: इस पेज पर उम्मीदवार रिजल्ट सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 5: अब उम्मीदवार के सामने रिजल्ट का एक पीडीएफ खुल जाएगा.
- चरण 6: इस पीडीएफ में उम्मीदवार अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
PPSC Jobs 2022: सेक्शन ऑफिसर के इतने पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख से पहले करें आवेदन
CBSE 12th Result: लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पछाड़ा, यहां देखें बीते सालों के आंकड़े
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI