UPPSC PCS Mains Exam Result Declared:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आज यूपीपीसीएस 2018 के मेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया. यूपीपीसीएस 2018 की यह मेंस परीक्षा 18 अक्टूबर 2019 से लेकर 22 अक्टूबर 2019 तक उत्तर प्रदेश के दो शहरों प्रयागराज और लखनऊ में कराई गयी थी. 2018 की इस मेंस परीक्षा में कुल 16 हजार 738 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था जिसमें से 2 हजार 669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है.


आपको यहां यह भी बता दें कि पीसीएस 2018 में कुल पदों की संख्या 988 थी. इन 988 पदों में से 04 पद ऐसे भी थे जिन पदों पर इंटरव्यू की परीक्षा को उत्तर प्रदेश सरकार ने समाप्त कर दिया था. इसलिए अब इन चार पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इसी लिखित परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर कर दिया जायेगा. अगर कुल 988 पदों में से इन 04 पदों को निकाल दें तो बाकी बचे 984 पदों के लिए ही 2669 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. अर्थात  इन 2669 सफल अभ्यर्थियों को अभी इंटरव्यू की परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है.


छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 100 % अंक के साथ प्रज्ञा ने किया टॉप, पढ़ें डिटेल्स


ऐसे अभ्यर्थी जो पीसीएस 2018 की मेंस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते है.


ये हैं वे 04 पद जिन पर इन्टरव्यू नहीं होगा-


यूपीपीसीएस के जो 04 पद हैं कि जिन पर इंटरव्यू नहीं होगा वे इस प्रकार हैं.


01 पद अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1 या सहायक नगर आयुक्त तथा 03 पद लेखाधिकारी नगर विकास के हैं.


एक नजर पीसीएस 2018 पर


यहाँ अगर पीसीएस 2018  की बात की जाय तो इसका प्रीलिम्स एग्जाम 28 अक्टूबर 2018 को यूपी के 29 जिलों में हुआ था. इस प्रीलिम्स एग्जाम में कुल 3 लाख 98 हजार 630 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इस प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट 30 मार्च 2019 को जारी किया गया था. प्रीलिम्स के इस रिजल्ट में 988 पदों के लिए कुल 19096 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था. प्रीलिम्स एग्जाम में सफल इन्हीं 19096 अभ्यर्थियों में से 16738 अभ्यर्थी मेंस परीक्षा में शामिल हुए थे.


पिता के साथ चाय बेचने वाले हिमांशु ने देखा UPSC पास करने का सपना और ऐसे किया साकार     


नोट-




  1. ऐसे अभ्यर्थी जो इस मुख्य परीक्षा में शामिल हुए हैं उनके प्राप्तांक, कटऑफ़ आदि की जानकारी भर्ती के अंतिम रिजल्ट जारी हो जाने के बाद ही दी जाएगी.

  2. यूपी से बाहर की ऐसी 160 महिला अभ्यर्थियों जिनको कि 05 अक्टूबर 2019 को जारी किये गए नोटिफिकेशन के तहत सफल किया गया था उनका रिजल्ट यूपी सरकार की ओर से दाखिल विशेष अपील संख्या 475/2019 में पारित अंतिम फैसले के अधीन होगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI