UPPSC APO Prelims Admit Card जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
यूपीपीएससी ने आधिकारिक वेबसाइट पर सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) एडमिट कार्ड जारी किया है. UPPSC APO एडमिट कार्ड uppsc.up.nic.in पर जारी किए गए हैं.
UPPSC APO Prelims Admit Card: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सोमवार को यूपीपीएससी एपीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड (विज्ञापन संख्या.A5/E1/2018) जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने सहायक अभियोजन अधिकारी (Assistant Prosecution Officer) परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड यूपीपीएससी (UPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपीपीएससी एपीओ प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक लखनऊ और प्रयागराज के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. UPPSC APO प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है. उम्मीवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
How to Download UPPSC APO Prelims Admit Card: यूपीपीएससी एपीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
1. यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाएं.
2. सहायक अभियोजन अधिकारी के एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि, वेरिफिकेशन कोड भरें.
4. डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.
5. अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लें और उसकी एक प्रति सेव करें.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) 16 फरवरी, 2020 को भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. भर्ती रजिस्ट्रेशन दिसंबर 2018 और जनवरी 2019 के बीच किया गया था. यूपीपीएससी एपीओ आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी, 2019 थी. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा केंद्र पर बिना एडमिट कार्ड के ना जाएं. बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:
AFCAT 2020 Admit Card जल्द होगा जारी, यहां देखें महत्वपूर्ण डिटेल्स
ICAI CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक