UPPSC ACF Result: UPPSC ने जारी किए ACF/RFO मेन्स परीक्षा 2021 के नतीजे, इस वेबसाइट से करें चेक
UPPSC ACF Result 2021 Declared: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने एसीएफ/आरएफओ परीक्षा 2021 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक. जानें पूरा प्रॉसेस.
UPPSC ACF/RFO Mains Result Declared: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर परीक्षा 2021 (UPPSC ACF/RFO Result 2021) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपीपीएससी की ये परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – uppsc.up.nic.in
इतने कैंडिडेट्स के लिए जारी हुआ है रिजल्ट
यूपीपीएससी एसीएफ और आरएफओ मेन परीक्षा 2021 के नतीजे कुल 91 कैंडिडेट्स के लिए जारी हुए हैं. परीक्षा में कुल 7984 कैंडिडेट्स ने भाग लिया था. रिजल्ट रिलीज होने के बाद साफ हुआ है कि परीक्षा में कुल 49 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया गया है. ये भी जान लें कि परीक्षा का आयोजन 02 अप्रैल से 20 अप्रैल 2022 के बीच प्रयागराज में कराया गया था.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट (एसीएफ) की एक वैकेंसी और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (आरसीएफ) की 15 वैकेंसी भरी जाएगी.
ऐसे चेक करें एसीएफ/आरएफओ मेन्स रिजल्ट 2021
- यूपीपीएससी एसीएफ/आरएफफो मेन्स रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppsc.up.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा, “LIST OF CANDIDATES QUALIFIED FOR INTERVIEW ASSISTANT CONSERVATOR OF FOREST / RANGE FOREST OFFICER EXAM-2021”. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
- यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं. ये भविष्य में काम आएगा.
- परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
- चयनित कैंडिडेट्स को अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
- इंटरव्यू में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स का चयन ही अंतिम होगा.
- ये परीक्षा कुल तीन भागों में बंटी होती है. प्री, मेन्स और इंटरव्यू. पहले चरण को पास करने वाले कैंडिडेट्स ही अगले चरण में जाते हैं. फाइनल सेलेक्शन उन कैंडिडेट्स का होता है जो तीनों चरण पार कर लेते हैं.
- अब मेन्स परीक्षा में पास कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देना होगा. इसके रिजल्ट आने के बाद ही फाइनल सूची तैयारी हो सकेगी.
- इंटरव्यू की तारीख के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी जा सकते हैं
यह भी पढ़ें: आज जारी होंगे UGC NET परीक्षा के नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI