(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPPSC PCS 2018 Cut Off: जारी हुई यूपीपीसीएस-2018 की कटऑफ मार्क्स लिस्ट, यहां करें चेक
UPPSC PCS 2018 Cut Off Marks: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2018 की कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिए है. कैंडिडेट्स uppsc.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
UPPSC PCS 2018 Cut Off released: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2018 में चयनित परीक्षार्थियों का पदवार एवं श्रेणीवार कटऑफ मार्क्स खुद की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया. कैंडिडेट्स अपने कट ऑफ़ मार्क्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. यूपीपीएससी पीसीएस-2018 का फाइनल रिजल्ट 11 सितंबर 2020 को जारी किया गया था. इस परीक्षा परिणाम के आधार पर 988 पदों को भरा जाना है.
इस डायरेक्टर लिंक से चेक करें - UPPSC PCS 2018 Cut Off Notice
पीसीएस-2018 की परीक्षा कुल 1600 अंकों की थी. हालांकि पहले यह पीसीएस परीक्षा का पूर्णांक 1700 मार्क्स का होता था. लेकिन पीसीएस-2018 से साक्षात्कार 200 की बजाय 100 नंबर का होने के कारण पूर्णांक घटकर 1600 अंकों का रह गया है. कुल 1600 अंकों की यूपी पीसीएस परीक्षा 2018 में 1014 नंबर पाने वाले कैंडिडेट्स ने टॉप किया था.
पीसीएस परीक्षा 2018 के इंटरव्यू में शामिल हुए इतने कैंडिडेट्स
कुल 988 पदों के लिए 2669 कैंडिडेट्स पीसीएस परीक्षा 2018 के इंटरव्यू में शामिल हुए थे. परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र की ओर से जारी सूचना के मुताबिक कटऑफ अंक 25 जनवरी 2021 तक आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. इस लिए कैंडिडेट्स को चाहिए कि वे अपने कट ऑफ मार्क्स आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in से डाउनलोड कर लें.
पीसीएस परीक्षा 2018
आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी पीसीएस परीक्षा 2018 का नोटिफिकेशन वर्ष 2018 में जारी किया गया था. इसकी प्रीलिम्स परीक्षा 28 अक्टूबर 2018 को हुई थी तथा यूपी पीसीएस 2018 की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे 30 मार्च 2019 को घोषित किये गए. प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए 19,096 अभ्यर्थी सफल घोषित किया गया था. इसके बाद हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा दिए गए आदेश पर 5 अक्टूबर 2019 को 160 महिला कैंडिडेट्सको मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया.
पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा 18 से 22 अक्टूबर 2019 तक आयोजित हुई. इसके बाद मुख्य परीक्षा के नतीजे 23 जून 2020 को घोषित किये गए. कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव हेतु जारी गाइडलाइन के तहत इसका इंटरव्यू 15 जुलाई से 25 अगस्त 2020 तक हुआ. इसका फाइनल रिजल्ट 11 सितंबर 2020 को जारी किया गया.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI