UP PCS Main Exam Result 2018: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा 2018 का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है. इन दिनों आयोग की यह प्राथमिकता बन गई कि वे लॉकडाउन के कारण पेंडिंग में पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें. इसी क्रम में यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा 2018 का रिजल्ट भी जारी होने का इंतजार कर रहा है. जिस पर तैयारी तेज कर दी गई. इस देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि 15 जून 2020 तक यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी किया जा सकता है.
पीसीएस मुख्य परीक्षा 2018 रिजल्ट का हो रहा है इंतजार
वर्ष 2018 की पीसीएस मुख्य परीक्षा में पदों की संख्या अधिक होने के कारण अधिक संख्या में परीक्षार्थी इस रिजल्ट का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहें हैं. वैसे भी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा 2018 का रिजल्ट मार्च /अप्रैल माह में जारी किया जाना था. परन्तु कोरोना वायरस कोविड – 19 के कारण लागू देशव्यापी लॉक डाउन की वजह से रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है.
लॉकडाउन में ढील होते ही आयोग ने रुके हुए कार्यों पर तेजी से काम करने शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में आयोग ने इसके पहले पेंडिंग में पड़े समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसके लिए डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.
यूपी पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ 2018 प्रीलिम्स परीक्षा
विदित हो कि यूपी पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 28 अक्टूबर 2018 को प्रदेश के 29 जिलों में बनाए गए 1381 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए 6,35,844 उम्मीदवारों ने आवेदन किये थे. जिसमें से 3,98,630 उम्मीदवार यूपी पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ प्रीलिम्स परीक्षा 2018 में शामिल हुए थे. युपीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा संपंन्न होने के करीब पांच माह बाद इसका रिजल्ट घोषित किया गया. यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2018 का रिजल्ट 30 मार्च 2019 को जारी किया गया था. इस परीक्षा परिणाम में मुख्य परीक्षा के लिए 19,096 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था.
पीसीएस मुख्य परीक्षा 2018: रिक्तियों की कुल संख्या
यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2018 के आयोजित होने तक इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों में शामिल पदों की संख्या बढ़कर 988 हो गई थी. इनमें डिप्टी कलेक्टर के 119, डिप्टी एसपी के 94 सहित पीसीएस संवर्ग के 40 प्रकार के पद शामिल हैं.
पहली बार पीसीएस परीक्षा में लागू किया गया नया पैटर्न
वर्ष 2018 की पीसीएस परीक्षा पहली बार नए पैटर्न पर आयोजित की गई थी. इस लिए अभ्यर्थी यह जानने के लिए बेताब हैं कि नए पैटर्न पर आयोजित परीक्षा का परिणाम कैसा होगा. आयोग के सूत्रों से विदित हुआ है कि परिणाम तैयार करने का काम अंतिम दौर में है और जल्द ही रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. इस बारे में आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि रिजल्ट पर काम चल रहा है। इसमें 15 दिनों का वक्त लग सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI