UPPSC PCS Mains Result 2022 Declared: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीपीएससी की आफिशियल वेबसाइट का पता ये है – uppsc.up.nic.in. कंबाइंड स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट मुख्य परीक्षा 2022 के नतीजे देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स भी फॉलो किए जा सकते हैं.


इतने कैंडिडेट्स का हुआ है सेलेक्शन


बता दें कि यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 के बीच यूपी के विभिन्न सेंटर्स पर हुआ था. इनके नाम हैं लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद. कुल 5311 कैंडिडेट्स ने मुख्य परीक्षा दी थी. इनमें से 1070 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मुख्य परीक्षा में हुआ है. अब इन चुने हुए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देना है.


ऐसे चेक करें नतीजे



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppsc.up.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर Result नाम के सेक्शन पर जाएं और UPPSC PCS Mains Result 2022 नाम के लिंक पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2022 के नतीजे पीडीएफ फाइल के रूप में आपके सामने आ जाएंगे.

  • इस पीडीएफ फाइल में कैंडिडेट अपना रोल नंबर तलाश सकते हैं.

  • ऐसा करने के बाद रिजल्ट डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • ये हार्डकॉपी आगे आपके काम आ सकती है.


नतीजे देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


अब होगा साक्षात्कार


यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा में चयनित कैंडिडेट्स को अब इंटरव्यू देना है. इंटरव्यू में सेलेक्ट होने के बाद ही चयन अंतिम होगा. कुल मिलाकर इस परीक्षा के तीन चरणों में से अब अंतिम चरण की बारी है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 250 पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा.


यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए आर्मी में निकली भर्ती, 60,000 से अधिक होगी सैलरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI