UPPSC Staff Nurse Result 2022: यूपीपीएससी ने जारी किया स्टाफ नर्स परीक्षा का परिणाम, यहां करें चेक
UPPSC Result 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर पाएंगे.
Staff Nurse Result 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा स्टाफ नर्स (UPPSC Staff Nurse) के पद के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 10 अप्रैल 2022 को किया गया था.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती के द्वारा स्टाफ नर्स के 558 पदों को भरा जाना है. जिसके लिए परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित हुई थी.
इतने उम्मीदवार हुए सफल
स्टाफ नर्स (पुरुष) के पदों भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा में 1025 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है. आयोग द्वारा रिजल्ट के साथ कट ऑफ भी जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा. उम्मीदवारों का अंतिम चयन मुख्य परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर होगा. मुख्य परीक्षा की तारीख भी जल्द ही घोषित कर दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 18058 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. जबकि प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 10572 उम्मीदवार शामिल हुए थे..
इस प्रकार चेक करें रिजल्ट
- नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद वह होम पेज पर दिए गए RESULT OF ADVT. NO. A-1/E-1/2022, STAFF NURSE (MALE) EXAM-2017 के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद उम्मीदवार अपना रोल नंबर दर्ज करें.
- अब उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अंत में उम्मीदवार इस पेज का प्रिंट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI