UP State Engineering Services Final Result 2021 Declared: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम (UP State Engineering Services Exam) का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – uppsc.up.nic.in ये नतीजे फाइनल हैं जिन्हें देखने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर भी जा सकते हैं.
कब जारी हुआ था लिखित परीक्षा का रिजल्ट
यूपीपीएससी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के पहले चरण यानी लिखित परीक्षा का रिजल्ट 29 सितंबर 2022 के दिन जारी हुआ था. इसके बाद रिवाइज्ड रिजल्ट 31 अक्टूबर 2022 के दिन रिलीज किया गया था.
लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स के लिए इंटरव्यू का आयोजन 17 अक्टूबर से 15 नवंबर 2022 के बीच हुआ था. वे कैंडिडेट्स जो इंटरव्यू में शामिल हुए हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
नतीजे देखने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppsc.up.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - UPPSC State Engineering Services Final Result
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आप रिजल्ट की पीडीएफ चेक कर सकते हैं.
- इस फाइल पर अपना नाम और रोल नंबर चेक करें.
- अब इस पेज को डाउनलोड कर लें और इसकी हार्डकॉपी निकाल लें. ये भविष्य में काम आ सकती है.
नतीजे देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी जा सकते हैं.
भरे जाएंगे इतने पद
इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 13 अगस्त 2021 के दिन हुई थी और ये रिक्रूटमेंट प्रॉसेस 10 सितंबर 2021 तक चलेगा. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 283 पद भरे जाएंगे. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
यह भी पढ़ें: केबिन, कार और करोड़ों की सैलरी, देखें ऐसी नौकरियों की लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI