एक्सप्लोरर
UPPSC लोअर सबऑर्डिनेट परीक्षा-2015 के कटऑफ मार्क्स और स्कोरकार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
UPPSC Lower Subordinate Exam cut off: यूपीपीएससी ने संयुक्त लोअर सबऑर्डिनेट परीक्षा-2015 का कट ऑफ़ मार्क्स और स्कोर कार्ड जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स इस डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकेंगें.
![UPPSC लोअर सबऑर्डिनेट परीक्षा-2015 के कटऑफ मार्क्स और स्कोरकार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक UPPSC- UP Combined Lower Subordinate Exam 2015 cutoff and score released check on uppsc up nic in UPPSC लोअर सबऑर्डिनेट परीक्षा-2015 के कटऑफ मार्क्स और स्कोरकार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/02174611/UPPSC_720x540_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPPSC Combined Lower Subordinate Services Exam 2015 cutoff & Score Card: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग {UPPSC} की ओर से सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य एवं विशेष चयन) परीक्षा 2015 {लोवर सबऑर्डिनेट सेवा परीक्षा-2015} का कटऑफ मार्क्स और स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है. ये कट ऑफ मार्क्स और स्कोरकार्ड पदवार / श्रेणीवार जारी किये गए हैं. इससे संबंधित नोटिस उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल साईट पर अपलोड है. जो कैंडिडेट्स यूपी पीएससी लोअर सबऑर्डिनेट सेवा परीक्षा-2015 में शामिल हुए थे वे अब अपने स्कोरकार्ड और कट ऑफ मार्क्स चेक कर सकते हैं.
आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़ यह कट ऑफ़ मार्क्स और स्कोर कार्ड 23 जनवरी से 29 जनवरी तक आयोग की साईट पर मौजूद रहेगा . कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने कट ऑफ़ मार्क्स निर्धारित अंतिम तारीख 29 जनवरी 2021 तक अपने रजिस्ट्रेशन / अनुक्रमांक और डेट ऑफ़ बर्थ के जरिए चेक कर सकते हैं. पीएससी लोअर सबऑर्डिनेट सेवा परीक्षा-2015 का फाइनल रिजल्ट ढाई साल पहले जारी किया गया था. अभ्यर्थियों को कटऑफ अंक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.
उल्लेखनीय है कि यूपी पीएससी लोअर सबऑर्डिनेट परीक्षा 2015 की प्रीलिम्स 17 जनवरी 2016 को आयोजित हुई थी. इस प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 23 फरवरी 2016 को घोषित किया गया था. यूपी पीएससी लोअर सबऑर्डिनेट मुख्य परीक्षा 2015 को 24 अप्रैल 2016 को करवाया गया था. 19 दिसंबर 2017 को मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया. इसके बाद 4 जनवरी 2018 से 23 फरवरी तक 2113 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ और अब फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है.
आयोग द्वारा जारी कटऑफ मार्क्स के अनुसार उपकारापाल पद के लिए अधिकतम/ न्यूनतम कट ऑफ
- अनारक्षित श्रेणी का 308/290
- ओबीसी का 288/285
- एससी वर्ग का 277/268
- महिला वर्ग का 299/276
- अनारक्षित का 300/271
- ओबीसी का 270/265
- एससी वर्ग का 269/256
- महिला वर्ग का 278/271
- अनारक्षित श्रेणी का 297/290
- ओबीसी का 287/286
- एससी वर्ग का 276/268
- महिला वर्ग का 285/280
- अनारक्षित श्रेणी का 309/290
- ओबीसी वर्ग का 290/287
- एससी वर्ग का 283/269
- एसटी वर्ग का 267/267
- महिला वर्ग का 290/276
- अनारक्षित का 298/ 290,
- ओबीसी का 286/284,
- एससी वर्ग का 268/268
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)