UPSC CAPF 2022 परीक्षा के नतीजे जारी, यहां करें चेक
UPSC CAPF 2022: यूपीएससी (UPSC) ने सीएपीएफ परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिसे उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स द्वारा चेक कर सकते हैं.
UPSC CAPF Result Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा 2022 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. ये परीक्षा अगस्त 2022 में आयोजित की गई थी.
यूपीएससी सीएपीएफ एसी भर्ती परीक्षा का आयोजन 07 अगस्त 2022 को किया गया था. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हुए थे उन्हें अब ऑनलाइन डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) भरना होगा. फॉर्म भरने के साथ उम्मीदवारों को संबंधित दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी. ऑनलाइन डीएएफ 26 सितंबर से 09 अक्टूबर 2022 शाम 6 बजे तक भरा जा सकता है. सभी अभ्यर्थियों के अंक फाइनल रिजल्ट जारी होने के 30 दिन के अंदर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अब फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट/फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट में शामिल होना होगा.
UPSC CAPF Result: ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 253 पद पर भर्ती होनी है. जिसमे बीएसएफ के लिए 66 पद, सीआरपीएफ के लिए 29 पद, सीआईएसएफ के लिए 62 पद, आईटीबीपी के लिए 14 पद और एसएसबी के लिए 82 पद रखे गए हैं.
UPSC CAPF Result: ये है रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर मौजूद यूपीएससी सीएपीएफ रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी.
- स्टेप 4: जिसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर देख सकते हैं.
- स्टेप 5: उम्मीदवार इस फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार पीडीएफ फाइल का प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
CCRH Recruitment 2022: होम्योपैथी से जुड़े इस विभाग में नौकरी के लिए करें अप्लाई
Jobs 2022: 684 पद पर निकलीं सरकारी वैकेंसी, ये है जरूरी योग्यता, मिलेगी बढ़िया सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI