नई दिल्लीः UPSC CDS 1 Result Out: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है. ओटीए में एडमीशन लेने के लिये ली गयी इस परीक्षा का परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. वेबसाइट का पता है ups.gov.in. अभी तक की सूचना के अनुसार कुल 267 कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा साथ में साक्षात्कार भी क्वालीफाई किया है. यह रिक्रूटमेंट, शार्ट सर्विस कमीशन में 225 पुरुषों के पद और 15 महिलाओं के पदों पर चयन के लिये थी. शार्ट सर्विस कमीशन का यह कोर्स अप्रैल माह से शुरू होगा. अब इन चयनित उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन राउंड के लिये बुलाया जायेगा. उम्मीदवारों के अंक यूपीएससी सीडीएस 1 2020 परीक्षा परिणामों के घोषित होने के 15 दिन बाद कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे और 30 दिनों तक उपलब्ध रहेंगे.
कैसे देखें परिणाम -
सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें. आधिकारिक वेबसाइट ups.gov.in के होमपेज पर पहुंचने पर एक लिंक दिखायी देगा, जिस पर लिखा होगा Combined Defence Services Examination (I), 2019 (OTA). इसे क्लिक करते ही एक नयी पीडीएफ फाइल आपके सामने खुल जायेगी, जिस पर रिजल्ट दिखाई देगा. परिणाम देखने के बाद उसका एक प्रिंट जरूर निकाल लें.
बाकी सूचनाएं –
अभी यह चयन प्रोविजनल है. जब आर्मी हेड क्वार्टर द्वारा डेट ऑफ़ बर्थ और एजुकेशनल क्वालीफिकेशन का मिलान हो जायेगा, उसके बाद ही चयन फाइनल होगा. अभी बनी मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों के मेडिकल एग्जामिनेशन का रिजल्ट नहीं जोड़ा गया है. अगर किसी कैंडिडेट के मन में कोई शंका या सवाल है तो वह इन फोन नंबरों पर कांटेक्ट कर सकता है - 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543. उम्मीदवार चाहें तो यूपीएससी की बिल्डिंग में एग्जाम हॉल के पास बने फैसिलिटेशन सेंटर में भी जा सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI