UPSC CDS 2 2019 OTA Result declared 2020: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीडीएस-2 ओटीए परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो कैंडिडेट्स यूपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली सीडीएस परीक्षा 2019 के पेपर -2 में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट @upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
यूपीएससी सीडीएस 2 ओटीए रिजल्ट के मुताबिक इस परीक्षा में कुल 241 {174 + 67} परीक्षार्थी पास किये गए हैं सीडीएस लिखित परीक्षा 2019 को लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किया गया है.तथा इसका इंटरव्यू सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा लिया गया है. यह बोर्ड रक्षा मंत्रालय के अधीन होता है.
इस परीक्षा के माध्यम से 112वें शार्ट सर्विस कमीशन कोर्स {एनटी} पुरुष के लिए 174 उम्मीदवार और 26 वें शार्ट सर्विस कमीशन कोर्स महिला के जरिए 67 उम्मीदवार चुने गए हैं. इन चयनित अभ्यर्थियों का एडमिशन अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में होगा. यहां पर इन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा.
112वें शार्ट सर्विस कमीशन कोर्स (NT) (पुरुषों के लिए) की सूची में उन उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून, नौसेना अकादमी एझीमाला, केरल और वायु सेना अकादमी हैदराबाद {प्री फ्लाइंग} प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश के लिए अनुशंसित किया गया था.
आयोग यूपीएससी सीडीएस-2 2019 ओटीए की मार्कशीट फाइनल रिजल्ट घोषित होने के 15 दिन बाद आयोग की वेबसाइट पर जारी करेगा. यह मार्कशीट 30 दिनों तक आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी उसके बाद उसका लिंक इनएक्टिव हो जायेगा. इस लिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे समय के अन्दर अपने मार्क्स चेक कर लें और अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें.
UPPSC AE Exam: दो नहीं अब पांच शहरों में होगा यूपीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर एग्जाम सेंटर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI