​UPSC CDS I Final Result 2022 Declared: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीडीएस I परीक्षा के फाइनल नतीजे आज घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार रिजल्ट चेक करें के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.


संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I) 2022 के परिणामों और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड की तरफ से आयोजित साक्षात्कार के आधार पर कुल 198 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है. मेरिट लिस्ट तैयार करने में उम्मीदवारों की चिकित्सा परीक्षा के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है. इन अभ्यर्थियों की जन्म तिथि एवं शैक्षिक योग्यता का सत्यापन सेना मुख्यालय करेगा. संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास एक सुविधा काउंटर है. जहां उम्मीदवार परीक्षा के संबंध में कोई भी जानकारी कार्य दिवसों में सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप या फिर टेलीफोन नंबर के जरिए प्राप्त कर सकते हैं. टेलीफोन नंबर-  011-23385271, 011-23381125 और 011-23098543 हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.


ऐसे चेक करें रिजल्ट



  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध UPSC CDS I फाइनल रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर आपके सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां आप परिणाम देख सकते हैं.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार उस पेज को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार पीडीएफ फाइल की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक


यह भी पढ़ें-


​AIIMS Recruitment 2023: AIIMS में निकली बम्पर पद पर भर्तियां, 3 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI