UPSC CDS I Result 2023 Out: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी सीसीडीएस I परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस एग्जामिनेशन दिया हो, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – upsc.gov.in. लिखित परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल 2023 के दिन किया गया था. कुल 6518 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की है और अब इन चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए जाना है. इसके बारे में लेटेस्ट अपडेट कुछ दिनों में आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है.
इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर UPSC CDS I Result नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जिस पर कैंडिडेट्स अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
- इस पेज को डाउनलोड कर लें और हार्डकॉपी निकालकर सेव करके रख लें. ये हार्डकॉपी भविष्य में आपके काम आएगी.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यहां देखें जरूरी जानकारी
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने लिखित परीक्षा पास कर ली है और अपनी फर्स्ट च्वॉइस में आर्मी भरा था, उन्हें इंडियन आर्मी की रिक्रूटिंग डायरेक्ट्रेट वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर कराना होगा. ऐसा करने पर उन्हें एसएसबी से इंटरव्यू की कॉल आएगी. वे कैंडिडेट्स जो पहले ही खुद को रिक्रूटमेंट डायरेक्ट्रेट वेबसाइट पर रजिस्टर करा चुके हैं उन्हें फिर से ऐसा करने की जरूरत नहीं है.
कब आएगी मार्कशीट
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने लिखित परीक्षा पास नहीं की है, उनकी मार्कशीट कमीशन की वेबसाइट पर नतीजे प्रकाशित होने के 15 दिन के अंदर उपलब्ध हो जाएगी. ये मार्कशीट ओटीए के फाइनल नतीजे प्रकाशित होने के बाद यानी एसएससी इंटरव्यू आयोजित होने के बाद प्रकाशित होगी. इस समय से लेकर 30 दिनों तक आधिकारिक वेबसाइट पर ये मार्कशीट उपलब्ध रहेगी.
यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के सबसे महंगे स्कूल, यहां पढ़ाने के लिए खर्च करने होंगे लाखों रुपये
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI