UPSC CDS II Exam Marks and Merit List 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइड डिफेंस सर्विसेज-2 एग्जामिनेशन 2019 (सीडीएस-2) में सफल घोषित किये कैंडिडेट्स के मार्क्स और उनकी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. सीडीएस-2 एग्जाम के मार्क्स और मेरिट लिस्ट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक पीडीएफ फाइल में अपलोड  किया गया है. जो कैंडिडेट्स यूपीएसी सीडीएस –II एग्जाम 2019 में सफल घोषित किये गए हैं. वे अपने मार्क्स और मेरिट लिस्ट यूपीएसी की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. इसके अलावा कैंडिडेट्स सीडीएस –II परीक्षा 2019 के मार्क्स और मेरिट लिस्ट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं.


Combined Defence Services (II) Examination, 2019 फाइनल मार्क्स और मेरिट लिस्ट 


कैंडिडेट्स का चयन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2019 के परिणामों और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित साक्षात्कारों के आधार पर किया गया है.


उल्लेखनीय है कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइड डिफेंस सर्विसेज -2 एग्जामिनेशन 2019  (सीडीएस-2019 परीक्षा) का रिजल्ट इसके कुछ दिन पहले जारी कर दिया था. सफल कैंडिडेट्स के मार्क्स नहीं जारी किये गए थे. अब वे भी जारी कर दिए गए हैं.


UPSC CDS (II) 2019 Exam Marks: ऐसे करें चेक




  1. कैंडिडेट्स सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in को लॉग इन करें

  2. होम पेज पर What’s New के Combined Defence Services Examination (II), 2019 >> Marks of Recommended Candidates पर क्लिक करें.

  3. जो पेज खुलेगा Combined Defence Services Examination (II), 2019 के सामने डाक्यूमेंट्स में जो पीडी एफ दी गई है उस पर क्लिक करें.

  4. क्लिक करते ही पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.

  5. यहां से अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं या फिर पीडीएफ को डाउनलोड कर इसे अपने लैपटॉप पर सेव कर सकते हैं.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI