UPSC CMS Final Result 2023: यूपीएससी ने जारी किए कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम के नतीजे, ऐसे करें चेक
UPSC CMS Final Result 2023 Out: संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट को उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
UPSC CMS Final Result 2023 Released: संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं.
यूपीएससी की ओर से जारी नतीजों में मेडिकल सर्विस परीक्षा कैटेगरी वन में 584 और कैटेगरी टू में 677 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए हैं, उनके क्रम संख्या, रोल नंबर व नाम आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. कैटेगरी वन में केशव व टू में पलाश अग्रवाल ने पहला स्थान हासिल किया है.
कैटेगरी वन में जिन उम्मीदवारों को सफलता मिली है उन्हें सेंट्रल हेल्थ सर्विस में जनरल डिप्टी मेडिकल ऑफिसर तथा टू में शामिल को रेलवे में सहायक डिविजनल मेडिकल ऑफिसर और नई दिल्ली महानगरपालिका दिल्ली महानगरपालिका में जनरल डिप्टी मेडिकल ऑफिसर के पद पर नियुक्ति मिलेगी. वहीं, कंबाइंड सेक्शन ऑफिसर्स ग्रेड बी की विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2021 में 397 व 2022 में 143 सफल घोषित किए गए हैं. इनके भी क्रम संख्या, क्रमांक व नाम वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं.
कैसे चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.
- स्टेप 4: इस फाइल में उम्मीदवार अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
- स्टेप 5: अभ्यर्थी रोल नंबर देखने के लिए पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास निकाल कर रख लें.
कैटेगरी I के लिए डायरेक्ट लिंक
कैटेगरी II के लिए डायरेक्ट लिंक
यह भी पढ़ें- UPSC Mains Result 2023: यूपीएससी ने जारी किया CSE मेंस एग्जाम का रिजल्ट, यहां है डायरेक्ट लिंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI